देश: पद्म श्री लेते समय राष्ट्रपति की 'नज़र उतारतीं' ट्रांसजेंडर फोक डांसर का वीडियो वायरल

देश - पद्म श्री लेते समय राष्ट्रपति की 'नज़र उतारतीं' ट्रांसजेंडर फोक डांसर का वीडियो वायरल
| Updated on: 10-Nov-2021 12:20 PM IST
Padma Shri Award 2021: राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सोमवार को 119 शख्सियतों को पदमश्री अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान कर्नाटक के बेल्लारी जिले के कल्लुकम्बा गांव में जन्मी ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगाठी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मामित किया गया है.  मंजम्मा जोगाठी का कहना है कि ट्रांसजेंडर होकर अपनी पहचान बनाने में उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्म श्री पुरस्कार लेने से पहले मंजम्मा ने राष्ट्रपति भवन में सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अवार्ड लेने से पहले वह जैसे ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पास पहुंची, उस समय उन्होंने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी द्वारा नजर उतारने वाली रस्म अदा की, जिससे पूरे हॉल में तालियां गूंजने लगी. इसके बाद मंजम्मा ने राष्ट्रपति और वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया.

बता दें कि ट्रांसजेंडर फोक डांसर मंजम्मा जोगाठी बतौर कर्नाटक जनपद अकादमी की पहली ट्रांसजेंडर अध्यक्ष हैं. उन्होंने कला के क्षेत्र में जो प्रयास किए वह अतुलनीय हैं. मंजम्मा जोगाठी का असली नाम मंजूनाथ शेट्टी है. 

उन्होंने अपनी सभी परेशानियों और कठिनाइयों के बीच कई कलाओं में महारत हासिल की. मंजम्मा की इसी कला के चलते लोग उन्हें बखूबी जानते हैं. जोगाठी ने हर कदम पर अपने आप को मजबूत बनाया और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की भी सहायता की. उन्होंने कला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और उसे में महारत हासिल की. 

फिलहाल मंजम्मा के साथ ही कर्नाटक की पर्यावरणविद तुलसी गोडा को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. तुलसी गोडा को इनसाइक्लोपीडिया ऑफ फॉरेस्ट भी कहा जाता है. राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम के दौरान तुलसी की सादगी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वह नंगे पैर और अपने पारंपरिक पहनावे में पद्म श्री लेने पहुंचीं थी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।