राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा- भाजपा सरकार का सपना, देश के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे

राजस्थान - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा- भाजपा सरकार का सपना, देश के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे
| Updated on: 06-Jan-2020 03:25 PM IST
सीकर | भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का रविवार को रींगस, महरोली सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। इसके बाद महरोली गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फील्ड स्कूल के सामने जय भवानी मैरिज गार्डन में स्वागत सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ग्राम पंचायत महरोली सरपंच प्रेमकंवर राजू फौजी ने की।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार का सपना है कि देश के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे। इसके लिए नदियों को जोड़ने के महाभियान में सबको संगठित होकर काम करना होगा। देश में 18 प्रतिशत जनसंख्या के ही घर पेयजल सप्लाई नल की सुविधा है, जबकि 82 प्रतिशत जनसंख्या नलकूपों, कुओं आदि से सिर पर पानी लाकर अपना जीवन यापन कर रही है। ऐसे में विकास कार्यों में आमजन को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

इससे पहले रींगस के भैरूंजी मोड़ तथा केंद्रीय मंत्री बनकर प्रथम बार पैतृक ग्राम महरोली में आगमन पर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर महरोलीवासियों ने स्वागत किया। भैरूंंजी मोड़ पर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद बाइक व वाहन रैली के साथ मंत्री शेखावत के नारे लगाते हुए महरोली ले जाया गया। रास्ते में अनेक स्थानों पर स्वागत गेट बनाकर, युवाओं ने केसरिया ध्वज पहनाकर घुड़सवारी, बाइक रैली, ड्रोन से पुष्प वर्षा, आतिशबाजी आदि के साथ महरोली मोड़, पेट्रोल पंप, ओबीसी स्टैंड, मठ मंदिर सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मंत्री गजेंद्र सिंह के पिता शंकर सिंह शेखावत, गंगासिंह महरोली, नरेंद्र सिंह महरोली, दातार सिंह महरोली, लीडर जगदीश यादव, शंकर सिंह फौजी, सुरेंद्र प्रताप सिंह महरौली, राजसिंह शेखावत, लोकेंद्र सिंह, एडवोकेट रघुनाथ सिंह, अमित महरोली, प्रदीप शर्मा, पार्षद अशोक कुमावत, अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादुपोता, श्रवण सिंह शेखावत, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शंकरलाल यादव, अभिषेक सिंह शेखावत, योगेश शर्मा, कृष्णा महरौली, योगेंद्र सिंह, दीपेद्र सिंह राठौड़, विजय सिंह शेखावत, जगदीश सैनी सहित अनेक महिला, पुरूष उपस्थित थे।

रींगसवासियों ने एफओबी व अंडरपास के लिए दिया ज्ञापन

रींगस | महरोली में केंद्रीय मंत्री शेखावत के स्वागत समारोह के दौरान रींगसवासियों ने रेलवे फाटक संख्या 107 व 108 पर अंडरपास तथा रींगस जंक्शन पर आरक्षण काउंटर से चंद्रवाला बस स्टैंड तक फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की। इस पर मंत्री शेखावत ने आवश्यक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, पार्षद अशोक कुमावत, अमित महरोली अमित शर्मा, नीतिन त्रिपाठी, महेश शर्मा, रामवतार छीपा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहनलाल जांगिड़, योगेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।