देश: मौलाना अरशद मदनी बोले 'अल्लाह और ओम एक...', बयान से जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच पर हंगामा

विज्ञापन
देश - मौलाना अरशद मदनी बोले 'अल्लाह और ओम एक...', बयान से जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच पर हंगामा
विज्ञापन

नई दिल्ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अधिवेशन में मंच पर हंगामा हो गया. मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने मोहन भागवत की आलोचना की और कहा कि अल्लाह और ओम एक हैं. जिस पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने आपत्ति जताई, जिसके बाद जैन और कई अन्य धर्मगुरु मंच से उतरकर वापस चले गए. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें सत्र में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आरएसएस के चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का बयान गलत है. अल्लाह और ओम एक ही हैं. मदनी ने कहा कि हम पहले इस देश में पैदा हुए और इसलिए हम घर लौट आएं और सभी मुसलमान भी हिंदू हैं, यह बयान अनपढ़ों जैसा है.

मौलाना अरशद मदनी की इस बात पर वहां मौजूद जैन गुरु लोकेश मुनि ने मंच पर खड़े होकर विरोध जताया और कहा कि जोड़ने वाले प्रोग्राम में इस तरह की आपत्तिजनक बातें क्यों हो रही हैं? फिर उनके साथ कार्यक्रम में शामिल कई दूसरे धर्मगुरु भी मंच से उतरकर वापस लौट गए. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि ‘मैंने बड़े-बड़े धर्म गुरुओं से पूछा कि जब कोई नहीं था, न श्रीराम, न ब्रह्म, तब मनु किसे पूजते थे? कोई कहता है कि वे शिव को पूजते थे. कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे. जब मैंने कहा कि ओम क्या है, तो वो बोले कि ये तरह की हवा है, जिसने पूरी दुनिया को बनाया है. तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह, आप ईश्वर, फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं.’

इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा था कि BJP और RSS से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन लोगों के बीच धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. मदनी ने कहा कि हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं. RSS के संस्थापक की किताब बंच ऑफ थॉट्स (Bunch of Thoughts) में भी कई दिक्कतें हैं, लेकिन आरएसएस के मौजूदा चीफ मोहन भागवत के ताजा बयानों को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.