विदेश: 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइज़र की कोविड-19 वैक्सीन को अमेरिका ने दी मंज़ूरी

विदेश - 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइज़र की कोविड-19 वैक्सीन को अमेरिका ने दी मंज़ूरी
| Updated on: 30-Oct-2021 12:54 PM IST
FDA Approved Vaccine For Children 5 to 11 Years: अमेरिका में अब 5 से 11 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. शनिवार को अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने बच्चों के टीके को मंजूरी दे दी. फाइजर-बायोटेक (Pfizer Biontech Vaccine) पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिससे अमेरिका के एफडीए (Food and Drug Administration) ने 5 से 11 साल के बच्चों के टीके को मंजूरी दी है.

अमेरिका में 60 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना से हुए संक्रमित

इस मंजूरी के बाद फाइजर बायोटेक (Pfizer and BioNTech) ने कहा कि यह वैक्सीन की दो डोज बच्चों को 21 दिन के अंतराल पर दी जाएगी. फाइजर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्बर्ट बोला ने कहा, 'अमेरिका में 60 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा बहुत से कम उम्र के लोग और युवा भी इस महामारी (Corona Pandemic) की चपेट में आ चुके हैं. वैक्सीन के आ जाने से बच्चों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी और कोरोना से इस जंग में यह अपनी बड़ी भूमिका निभाएगा. इस वैक्सीन से हम बच्चे, उनके परिवार और समाज सभी की रक्षा कर पाएंगे.'

कोरोना के कारण बच्चों पर पड़ा बुरा प्रभाव

लेकिन, बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination For Children)  शुरू होने से पहले अमेरिका की FDA इस वैक्सीन के बारे में मंगलवार को और विस्तृत जानकारी लेगी. इसके बाद ही बच्चों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू किया जाएगा. FDA चीफ डॉक्टर पीटर ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण सिर्फ आर्थिक नुकसान ही नहीं बल्कि सामाजिक नुकसान भी हुआ है. बच्चों पर महामारी का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. महामारी ने बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास पर भी बहुत बुरा प्रभाव डाला है.    

आपको बता दें कि 5 से 11 साल के करीब 70 फीसदी संक्रमित हुए बच्चों को कोरोना महामारी में गंभीर लक्षणों का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही यह अस्थमा और मोटापे जैसे बीमारियों का भी बड़ा कारण बना है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।