PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 मई तक खाते में आएंगे 2000 रुपये, फटाफट चेक करें अपना स्टेटस
PM Kisan - किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 मई तक खाते में आएंगे 2000 रुपये, फटाफट चेक करें अपना स्टेटस
|
Updated on: 06-May-2021 07:17 AM IST
नई दिल्ली। अगर आप किसान हैं और आपने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार जल्द ही ऐसे किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये जमा कराने वाली है। दरअसल, 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत मिलने वाली 8वीं किस्त अगले सप्ताह तक किसानों के खाते में आने लगेंगे। हालांकि, इस किस्त को भेजने में पहले ही काफी देर हो चुकी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब ये किस्त इसी महीने जारी की जा सकती है।
किस्त मिलने में काफी देर हो चुकी हैप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की पहली किस्त आमतौर पर 20 अप्रैल तक आ जाती है लेकिन इस बार थोड़ी देरी हो गई है। बता दें जल्द ही सरकार आपके खातों में 2000-2000 रुपये क्रेडिट करने वाली है। इस योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता (Financial Support to Farmers) करती है। आपको 8वीं किस्त का पैसा जल्द ही मिल जाएगा।10 मई तक आएगी PM Kisan की रकम! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8वीं किस्त किसानों के खाते में 10 मई तक भेजी जा सकती है। हालांकि, अभी केंद्र सरकार की तरफ इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कहा ये जा रहा है कि 8वीं किस्त मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में भेज दी जाएगी। बता दें कि इस स्कीम की मदद से देश भर के 9।5 करोड़ किसानों को उनके खाते में नकद रूप से आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम1 सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan।gov।in पर विजिट करना होगा।2 इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।3 Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।4 फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा।5 इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।योजना का लाभ लेने के लिए फटाफट ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन 1 आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan।gov।in पर जाएं2 अब Farmers Corner पर जाइए।3 यहां आपको 'New Farmer Registration' पर क्लिक करें4 आधार नंबर डालना होगा।5 कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।6 अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।7 साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।8 इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।