Bollywood: Vidya Balan को ‘गंगूबाई’ पर आया गुस्सा, बोलीं- ये तो बड़ी बेहूदा बात है

Bollywood - Vidya Balan को ‘गंगूबाई’ पर आया गुस्सा, बोलीं- ये तो बड़ी बेहूदा बात है
| Updated on: 20-Dec-2022 10:29 PM IST
Sanjay Leela Bhansali Film: डर्टी पिक्चर समेत कई फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वालीं विद्या बालन अक्सर अपने विचार खुल कर रखती हैं. विद्या की गिनती नायिका प्रधान फिल्मों को बॉलीवुड में मजबूत बनाने वाली हीरोइन के रूप में होती है. विद्या ने इस साल बॉलीवुड की चुनिंदा कामयाब फिल्मों में शुमार आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता को लेकर हो रही बातों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई है कि जब कोई फिल्म हिट होती है तो उसके हीरो को ज्यादातर क्रेडिट दिया जाता है, लेकिन जब गंगूबाई काठियावाड़ी हिट हुई तो निर्देशक संजय लीला भंसाली इसका क्रेडिट लेकर उड़ गए.

सबने की मेहनत

एक चैट शो में विद्या बालन ने सवाल उठाया कि गंगूबाई ने क्यों अच्छा परफॉर्म कियाॽ उनका मानना है कि निश्चित ही इसका क्रेडिट आलिया को दिया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. विद्या ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे यहां यदि कोई नायिका प्रधान फिल्म अच्छा परफॉर्म करती है तो उसका क्रेडिट डायरेक्टर को दे दिया जाता है और यह तो बड़ी बेहूदा बात है. शो पर बातचीत में विद्या ने कहा कि आज फिल्मों में महिलाओं की स्थिति मजबूत बनाने के लिए तमाम हीरोइनों ने कड़ी मेहनत की है. कई अभिनेत्रियां अब भी कर रही हैं. लेकिन विद्या ने इस बात पर सवाल उठाया कि कोरोना दौर के बाद अगर हीरो की फिल्में नहीं चल रहीं तो कैसे कहा जा सकता है कि हीरोइनें की फिल्में भी नहीं चल रही. गंगूबाई की सफलता पर क्या कहेंगेॽ इसने तो कई हीरो लोगों की फिल्में से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है.

बदल नहीं रही इंडस्ट्री

इसी बातचीत में विद्या ने कहा कि लोगों का हीरोइन प्रधान फिल्मों की तरफ नजरिया बदल रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि महामारी के बाद कई लोग बड़ी सहजता से कहने लगे हैं कि अब हीरोइन प्रधान फिल्में थियेटरों में नहीं चलेंगी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री एक खराब दौर से गुजर रही है. उसकी फिल्में एक के बाद एक पिट रही है. लेकिन सच ये है कि फिल्में आपके तथाकथित हीरो लोगों की हैं. हालांकि इस शो में किसी ने विद्या से यह नहीं कहा कि पैंडेमिक के बाद खुद उनकी शेरनी से लेकर कंगना रनौत की धाकड़, तापसी पन्नू की शाबाश मिठू और हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सएल जैसी पूरी तरह से हीरोइन केंद्रित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।