Cricket: विराट ने KL Rahul को गिफ्ट में दी करोड़ों की कार, धोनी के तोहफे ने फैंस के उड़ाए होश

Cricket - विराट ने KL Rahul को गिफ्ट में दी करोड़ों की कार, धोनी के तोहफे ने फैंस के उड़ाए होश
| Updated on: 26-Jan-2023 01:47 PM IST
KL Rahul And Athiya shetty Marriage Gift: टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी को इस कपल ने शादी की. केएल राहुल के साथी खिलाड़ी भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के चलते भले ही शादी में नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने गिफ्ट जरूर भेजे. इस लिस्ट में विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं, जिसके गिफ्ट इस समय काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. 

विराट कोहली ने गिफ्ट की करोड़ों की कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) ने केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya shetty) को वेडिंग गिफ्ट BMW कार दी. इस कार की कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) काफी लंबे समय से एक-साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी एक ही टीम के लिए खेल चुके हैं. 

धोनी ने भी दिया महंगा तोहफा

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी केएल राहुल की शादी में पहुंचे थे. एमएस धोनी (MS Dhoni) को बाइक पसंद है, ऐसे में उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को तोहफे में एक बाइक ही दी है. उन्होंने केएल राहुल को Kawasaki Ninja बाइक गिफ्ट की जिसकी कीमत 80 लाख रुपये की बताई जा रही है. 

इन सेलिब्रिटीज ने भी दिए गिफ्ट्स

भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya shetty) को काफी महंगे गिफ्ट्स दिए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल को सलमान खान ने 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार गिफ्ट की, वहीं सुनील शेट्टी ने मुंबई में स्थित करीब 50 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. अर्जुन कपूर ने अथिया शेट्टी को एक डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने भी अथिया को 30 लाख रुपये की घड़ी गिफ्ट की है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।