मोबाइल-टेक: 12GB रैम के साथ Vivo X60 Pro Plus हुआ लॉन्च
मोबाइल-टेक - 12GB रैम के साथ Vivo X60 Pro Plus हुआ लॉन्च
|
Updated on: 22-Jan-2021 09:09 AM IST
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना नया प्रीमियम फोन Vivo X60 Pro+ लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है. फोन दमदार प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 के साथ मार्केट में उतारा गया है. वीवो का ये फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.
ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 1080x2376 पिक्सल है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है. फोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए Vivo X60 Pro+ में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन Classic Orange, Dark Blue दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
कैमरा Vivo X60 Pro+ में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही इसमें 48MP Sony IMX598 सेंसर भी दिया गया है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 55 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.
ये है कीमत Vivo X60 Pro+ को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 8 GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 4,999 युआन यानी 56,399 रुपये तय की गई है. वहीं फोन के 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 5,998 युआन यानी करीब 67,659 रुपये रखी गई है. इस फोन की बुकिंग 30 जनवरी से शुरू की जाएगी.
इनसे होगा मुकाबला Vivo X60 Pro+ जब भी भारत में लॉन्च होगा इसका मुकाबला Samsung Galaxy S21 Series और iPhone 12 Series से होगा. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Vivo X60 और Vivo X60 Pro को लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन का भारत में आने का इंतजार है.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।