मोबाइल-टेक: Vivo X60 सीरीज इसी महीने भारत में होगी लॉन्च

मोबाइल-टेक - Vivo X60 सीरीज इसी महीने भारत में होगी लॉन्च
| Updated on: 08-Mar-2021 10:55 AM IST
Vivo X60 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। वीवो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर निपुण मार्या ने कहा है कि Vivo X60 सीरीज की लॉन्चिंग इसी महीने भारत में होगी, हालांकि लॉन्चिंग तारीख अभी भी एक राज ही है। बता दें कि Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ जनवरी में ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन तीनों वेरियंट को कंपनी भारत में लॉन्च करेगी।

Vivo X60 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 है। फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10 और HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में Exynos 1080 प्रोसेसर, ARM Mali-G78 GPU, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का f/1.79 अपर्चर वाला है। लेंस के साथ फोर एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस भी 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए Vivo X60 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Vivo X60 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4300mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X60 Pro की स्पेसिफिकेशन
Vivo X60 की तरह ही इसमें भी एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 है। फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10 और HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन में Exynos 1080 प्रोसेसर, ARM Mali-G78 GPU, 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें तीन कैमरे Vivo X60 वाले हैं, जबकि चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है। इस कैमरे के साथ भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। कैमरे के साथ 60x सुपर जूम मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का लेंस है।

Vivo X60 Pro में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4200mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।