बिज़नेस : लॉकडाउन में कमाना चाहते हैं फटाफट पैसा, तो इस तरह कर सकते हैं कमाई

बिज़नेस - लॉकडाउन में कमाना चाहते हैं फटाफट पैसा, तो इस तरह कर सकते हैं कमाई
| Updated on: 30-Apr-2020 08:06 PM IST
नई दिल्लीः अगर आप भी लॉकडाउन के चलते परेशान हैं, क्योंकि कमाई के सारे जरिए खत्म हो गए हैं, तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस समय भी अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को संचालित करने वाली संस्था Pension Fund Regulatory and Development Authority (पीएफआरडीए) आप को ये मौका दे रही है। अब आप भी इस अथॉरिटी के मान्यता प्राप्त सलाहकार बन सकते हैं जो लोगों को रिटायरमेंट से पहले निवेश कराने के बारे लोगों को सलाह दे सकता है।

वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

  • आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही आवेदक को सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इन दस्तावेजों को पीडीएफ या फिर जेपीजी फॉर्मेट में जमा करना होगा। 
  • इसके बाद आवेदक को डॉक्यूमेंट का प्रिंटआउट लेकर के उसको सेल्फ अटेस्ट करके पीएफआरडीए में सबमिट कराना होगा।
  • आवेदक को 500 रुपये भी जमा करने होंगे। यह रुपये केवल NEFT के जरिए ही जमा होंगे।यह रकम वापस नहीं होगी। आवेदक को इसकी ट्रांजेक्शन डिटेल भी देनी होगी।
  • आवेदक को एक हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के तौर पर एनईएफटी के जरिए जमा करने होंगे। 
  • आवेदक को कम से कम स्नातक होना चाहिए। 
इतनी होगी कमाई

  • किसी भी अंशधारक का रजिस्ट्रेशन करने पर 200 रुपये मिलेंगे।
  • इसके बाद होने वाले प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये से लेकर के 100 रुपये वार्षिक मिलेंगे।
  • वहीं सलाहकार के तौर पर 0।02 फीसदी फीस आपको असेट अंडर मैनेजमेंट के तौर पर मिलेगी जो कि सालाना 100 रुपये से लेकर के 1000 रुपये अधिकतम होगी।
यह फीस और चार्ज को अथॉरिटी समय-समय पर बदलाव कर सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप पीएफआरडीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।