बॉलीवुड: नोरा फतेही ने ज़बरदस्त डांस वीडियो के साथ 2020 को कहा अलविदा, देखे VIDEO

बॉलीवुड - नोरा फतेही ने ज़बरदस्त डांस वीडियो के साथ 2020 को कहा अलविदा, देखे VIDEO
| Updated on: 31-Dec-2020 09:52 PM IST
बॉलीवुड | नोरा फतेही बेहतरीन डांसर हैं और कई बॉलीवुड फ़िल्मों के गानों में नोरा ने अपने ज़बरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है। सोशल मीडिया में भी नोरा बेहद लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 10 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। अब साल 2020 की विदाई पर नोरा ने एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसे काफ़ी पसंद किया जा रहा है। 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये इस वीडियो में नोरा अपने साथी रजित देव के साथ अंग्रेज़ी गाने पर थिरकती नज़र आ रही हैं। नोरा ने इस वीडियो के साथ लिखा द कैटेगरी इज़ बॉडी। 2020 का आख़िरी वीडियो। अगला साल काफ़ी धमाकेदार होने वाला है। बस इंतज़ार कीजिए। वीडियो में नोरा के मूव्स और एनर्जी कमाल की हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नवम्बर में नोरा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की तादाद 2 करोड़ हुई थी, जिसका उन्होंने जमकर जश्न मनाया था। नोरा ने इस जश्न की कई तस्वीरें पोस्ट करके फैंस का शुक्रिया अदा किया था। नोरा ने लिखा था- मैंन जमकर मज़े किये। इतना सारा प्यार और ख़ुशियां। इस दिन के लिए आप सब दोस्तों का बहुत शुक्रिया। 

बता दें, मोरक्को मूल की नोरा कनाडा की रहने वाली हैं। मगर, इंटरव्यूज़ में वो कहती रही हैं कि ख़ुद को दिल से भारतीय मानती हैं। नोरा ने अपना फ़िल्मी करियर बतौर एक्ट्रेस रोर- टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन से शुरू किया था। इसके बाद पुरी जगन्नाथ की फ़िल्म टेम्पर में उन्होंने एक गाना किया, जो उनका तेलुगु डेब्यू था। नोरा ने दक्षिण भारतीय भाषाओं की कई फ़िल्मों में डांस गाने करके अपनी पहचान एक डांसर के तौर पर मजबूत कर ली।

भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्मों में से एक बाहुबली- द बिगिनिंग के एक गाने में भी नोरा प्रभास के साथ थिरकती नज़र आयी थीं। मगर, 2018 में आयी सत्यमेव जयते के रीमिक्स गाने दिलबर दिलबर ने नोरा को ज़बरदस्त लोकप्रियता दिलवायी। इस गाने में उनके डांस मूव्स की ख़ूब सराहा गया और उन्हें दिलबर गर्ल कहा जाने लगा। ख़ास बात यह है कि सिर्फ़ तुम का यह गाना सुष्मिता सेन पर फ़िल्माया गया था। 2020 में नोरा वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी में एक ख़ास रोल में दिखीं। अब अजय देवगन की भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया में नोरा एक किरदार निभाती दिखेंगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।