Weekend Curfew In Delhi: खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों से ऑड-ईवन सिस्‍टम भी हटेगा, CM केजरीवाल ने LG को भेजी सिफारिश

Weekend Curfew In Delhi - खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों से ऑड-ईवन सिस्‍टम भी हटेगा, CM केजरीवाल ने LG को भेजी सिफारिश
| Updated on: 21-Jan-2022 11:56 AM IST
नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के घटते नए मामलों के बीच दिल्ली (Delhi) से वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) जल्द हट सकता है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश उप-राज्यपाल को भेजी है.

50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे प्राइवेट दफ्तर

दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटने के साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम भी हटाया जाएगा. प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता पर चल सकेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को भेजी गई सिफारिश में इस बारे में भी लिखा है.

कोरोना के नए मामलों में दिल्ली में आई गिरावट

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 12 हजार 306 नए मामले सामने आए थे और 43 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 18 हजार 815 मरीज रिकवर हुए.

गंभीर बीमारियों से पीड़ितों की हो रही ज्यादा मौत

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर है लेकिन मौतोंं के आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 21.48 फीसदी बनी हुई है. दिल्ली में मौतों के बढ़ते आंकड़ों पर डॉक्टरों का मानना है कि जो मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन्ही मरीजों की इन परिस्थितियों में ज्यादा मौत हो रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या इस वक्त 68 हजार 730 है. इसके अलावा दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 2 हजार 698 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं.

वहीं देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3 लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान महामारी की वजह से 703 लोगों की मौत हो गई.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले पिछले 24 घंटे में 29 हजार 722 बढ़ गए हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार (20 जनवरी) को कोविड-19 (Covid-19) के 3 लाख 17 हजार 532 नए मामले सामने आए थे.

राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 51 हजार 777 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक भी हुए, हालांकि एक्टिव मामलों की संख्या में 94 हजार 774 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825 हो गई है.


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।