Technical: व्हाट्सऐप ने एक महीने के अंदर बैन किए 23 लाख अकाउंट्स, ना करें ये गलती

Technical - व्हाट्सऐप ने एक महीने के अंदर बैन किए 23 लाख अकाउंट्स, ना करें ये गलती
| Updated on: 02-Oct-2022 02:47 PM IST
Technical | मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने भारत में एक बार फिर लाखों अकाउंट्स पर बैन लगाया है। नए IT रूल्स, 2021 के हिसाब से व्हाट्सऐप ने शनिवार को 23 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाने की जानकारी दी है। इन अकाउंट्स पर अगस्त महीने में बैन लगाया गया है। कंपनी कट्टरता फैलाने, स्पैमिंग या प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल जैसी वजहों से अकाउंट्स को बैन करती है।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के भारत में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म को एक महीने के अंदर अगस्त में करीब 528 शिकायतें मिली हैं। हालांकि, इन शिकायतों में से केवल 27 पर कार्रवाई की गई। इससे पहले प्लेटफॉर्म ने जुलाई महीने में भी 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन किए थे।

यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कार्रवाई

कंपनी स्पोक्सपर्सन ने कहा, "बीते कुछ साल में हमने लगातार आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी, डाटा साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम किया है, जिससे हमारे यूजर्स को सुरक्षित अनुभव मिल सके।" स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने अगस्त महीने में 2,328,000 अकाउंट्स पर बैन लगाया है।

कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर करता है व्हाट्सऐप

पिछले साल अपग्रेड किए गए IT रूल्स, 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी तय की गई है। इनके तहत व्हाट्सऐप को मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर करनी होगी है, जिसमें बताया जाता है कि इसने कितने अकाउंट्स पर कार्रवाई की है या बैन लगाया है। कंपनी को बताना होता है कि उसकी कंप्लायंस टीम को कितनी शिकायतें मिली हैं। 

ये गलतियां कीं तो बैन हो जाएगा अकाउंट

अगर आप व्हाट्सऐप पर स्पैम मेसेजिंग करते हैं या फिर आपत्तिजनक मेसेज शेयर करने वालों में से हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप का मॉडिफाइड वर्जन डाउनलोड करने की स्थिति में भी अकाउंट पर बैन लग सकता है। ध्यान रहे कि आपको ऐसे ग्रुप्स का हिस्सा नहीं बनना चाहिए, जहां कट्टरता या आतंकवाद से जुड़ी चर्चा होती हो। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।