WhatsApp Restored: व्हाट्सऐप ने दोबारा काम करना किया शुरू, करीब डेढ़ घंटे बाद हुआ ठीक

WhatsApp Restored - व्हाट्सऐप ने दोबारा काम करना किया शुरू, करीब डेढ़ घंटे बाद हुआ ठीक
| Updated on: 25-Oct-2022 02:39 PM IST
WhatsApp Restored: Meta का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. लगभग 2 घंटे तक सर्वर डाउन रहने के बाद मैसेेजिंग सर्विस चालू हो गई है. हालांकि, सर्वर डाउन होने यूजर्स को काफी दिक्कत सामना करना पड़ा. भारत में दोपहर से ही वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया था. वॉट्सऐप के इतिहास का यह सबसे लंबा सर्वर डाउन है. सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से ना ही यूजर्स मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे. सर्वर में आई दिक्कत की वजह से हो रही इस परेशानी को लेकर व्हाट्सऐप यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है. बता दें कि व्हाट्सऐप सर्वर ठप्प पड़ने की वजह से करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं.

WhatsApp Down पर कंपनी ने क्या कहा?

व्हाट्सऐप सर्वर में आई दिक्कत पर कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर दिया गया है. ट्विटर पर लोगों से मिली शिकायत के बाद मेटा की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि जल्द से जल्द व्हाट्सऐप में आई दिक्कत को दूर कर दिया जाएगा. सर्वर को ठीक करने को लेकर काम चल रहा है. लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस दिक्कत को ठीक होने में कितना समय लगेगा. खबर लिखे जाने तक, फिलहाल यह दिक्कत दूर नहीं हुई है.

ट्विटर पर व्हाट्सऐप यूजर्स ना केवल इस परेशानी को लेकर ट्वीट कर रहे हैं बल्कि WhatsApp Server ठप्प पड़ने के बाद अब ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. रियलटाइम मॉनिटर डाउनडिटेक्टर के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स मैसेज भेजने और रिसीव करने की दिक्कत से जूझ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर 12:30 बजे से व्हाट्सऐप सेवाएं ठप्प हुई हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) में मैसेज भेजने की दिक्कत सामने आई थी जिसके बाद वन-टू-वन यानी पर्सनल चैट में भी यूजर्स को इसी तरह की परेशानी होने लगी थी.

इन यूजर्स को हुई दिक्कत: बता दें कि इस परेशानी से ना केवल स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित हुए बल्कि WhatsApp Web यूजर्स भी सर्वर में आई दिक्कत की वजह से मैसेज भेजने और रिसीव करने की परेशानी से जूझ रहे हैं.

WhatsApp Alternative: इस ऐप को कर सकते हैं यूज

जब तक व्हाट्सऐप चल नहीं जाता है, अगर आप मैसेज भेजने की इस दिक्कत से छुटकारा चाहते हैं तो बता दें कि आप क्लाउड-बेस्ड मैसेजिंग सर्विस Telegram का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।