IND vs AUS Final: जब पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, लगा लिया गले

IND vs AUS Final - जब पीएम मोदी से मिलकर रो पड़े मोहम्मद शमी, लगा लिया गले
| Updated on: 20-Nov-2023 04:54 PM IST
IND vs AUS Final: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने में नाकाम रही. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार से पूरी टीम निराश थी क्योंकि टीम इंडिया पूरे टर्नामेंट में शानदार खेली थी. ये टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सकी. इस मैच को देखने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. भारतीय टीम की हार के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के आंसू निकल आए. शमी को रोता देख प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगा लिया.

View this post on Instagram

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं और मोदी उन्हें गले लगा रहे. शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन में पीएम का ड्रैसिंग रूम में आ हौसलअफजाई करने के लिए शुक्रिया अदा किया.

शमी ने किया शानदार प्रदर्शन

शमी को वर्ल्ड कप की शुरुआत में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शमी को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार खेल दिखाया. शमी ने इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले और 24 विकेट लेने में सफल रहे. इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इसी वर्ल्ड कप में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वह एक वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंदबाज भी बने.फाइनल में भी शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई थी और डेविड वॉर्नर को आउट किया था. लेकिन इसके बाद उनका जादू नहीं चला और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

जडेजा ने भी शेयर की फोटो

भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी के साथ ही फोटो शेयर की है. जडेजा ने अपने ट्विटर पर पीएम से मुलाकात की फोटो को पोस्ट किया है. जडेजा ने लिखा है कि टीम इंडिया का टूर्नामेंट शानदार रहा लेकिन फाइनल में टीम अच्छा नहीं कर सकी. जडेजा ने लिखा कि इससे टीम निराश थी और ऐसे में पीएम मोदी ने ड्रैसिंग रूम में आकर टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की जो काफी मोटिवेट करने वाली रही.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।