बॉलीवुड: इस क्रिकेटर को दिल दे बैठी थीं सुष्मिता सेन, पर ये प्रेम कहानी रह गई अधूरी

बॉलीवुड - इस क्रिकेटर को दिल दे बैठी थीं सुष्मिता सेन, पर ये प्रेम कहानी रह गई अधूरी
| Updated on: 10-Jul-2020 11:09 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | आज एक बार फिर हम आपके लिए एक खिलाड़ी और एक हसीना की प्रेम कहानी लेकर आ गए हैं। जी हां, ये तो हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया और बॉलीवुड (Bollywood) की नगरी का पुराना नाता है। अक्सर कोई न कोई खिलाड़ी किसी एक्ट्रेस या मॉडल के पीछे दीवाना होता है। वहीं कभी-कभी ये प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं तो कभी मुकम्मल हो जाती हैं। 

ऐसी ही एक अधूरी प्रेम कहानी है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की। सालों पहले दोनों के नाम के खूब चर्चे हो रहे थे, इतना ही नहीं सुष्मिता और वसीम की शादी की खबरें भी मीडिया में तेजी से फैल रही थीं। सबको लग रहा था कि पाकिस्तान, हिंदुस्तान की एक और हसीना को ले उड़ा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

सुष्मिता सेन और वसीम अकरम को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद दोनों एक टीवी शो के जज के रूप में भी साथ नजर आए तो सबको दोनों के अफेयर पर यकीन हो गया, लेकिन साल 2013 में सुष्मिता ने अपने और वसीम अकरम के अफेयर को सिरे से नकार दिया। सुष्मिता ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा, 'मैं वसीम अकरम के साथ अपनी शादी की खबर काफी समय से पढ़ रही हूं। ये बात बिल्कुल बकवास है। इस तरह की खबरों से पता चलता है कि  मीडिया कई बार कितना गैर जिम्मेदाराना हो सकता है। वसीम और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और हमेशा वही रहेंगे। वसीम अकरम की जिंदगी में एक प्यारी सी महिला है।'

फिर जब अकरम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इन बातों का खंडन किया, साथ ही उन्होंने मीडिया से उनकी निजी जिंदगी का सम्मान करने की बात भी कही। अकरम ने कहा, 'मीडिया द्वारा बनायी गयी ऐसी खबरों से मैं वाकई में परेशान हो चुका हूं। आईपीएल (IPL) से मैंने एक साल का समय इसलिये लिया ताकि मैं अपने दोनों बच्चों के साथ वक्त गुजार सकूं। फिल्हाल मैं अपना पूरा वक्त बच्चों को देना चाहता हूं और मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि फैंस और मीडिया दोनों को ही न सिर्फ मेरी बल्कि सुष्मिता सेन की निजता का भी सम्मान करना चाहिए।' 

आपको बता दें कि वसीम अकरम की पत्नी हुमा का साल 2009 में देहांत हो गया था। जिसके बाद सबको लगा कि वसीम, सुष्मिता सेन से दूसरी शादी करने वाले हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि खबरें तो यही हैं कि दोनों के बीच अफेयर था लेकिन न तो कभी सुष्मिता ने और न ही वसीम ने अपने रिश्ते को कुबूल किया। सुष्मिता से अलग होने के बाद जहां वसीम अकरम ने 2013 में शनायरा थॉमसन से शादी कर ली वहीं सुष्मिता आजकल मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।