बॉलीवुड: जब सड़क पर डांस करने लगी थीं रवीना टंडन, बेटी ने ऐसे किया था रिएक्ट, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड - जब सड़क पर डांस करने लगी थीं रवीना टंडन, बेटी ने ऐसे किया था रिएक्ट, वायरल हुआ वीडियो
| Updated on: 08-Apr-2020 03:07 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में रवीना टंडन अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं और अचानक ही सड़क पर डांस करने लगती है। वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो रवीना टंडन ने शेयर किया है वो तीन साल पुराना यानी 2017 का है। वीडियो में रवीना पति अनिल थडानी और बेटी राशा के साथ नजर आ रही हैं। वहीं ये भी बता दें कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है। इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए रवीन ने खुद ही बताया कि उनके चलते कैसे उनकी बेटी पूरी तरह शर्मिंदा हो गई थी और भागना चाहती थीं।

वीडियो में रवीना टंडन लाल रंग के वनपीस ड्रेस में सड़क पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में अचानक रवीना डांस करने लगती हैं। जिससे पहले उनकी बेटी उन्हें ऐसा नहीं करने को कहती है, लेकिन रवीना नहीं मानती और डांस करती रहती हैं।इसके बाद उनकी बेटी राशा भागकर पिता अनिल थडानी के पास आकर लिपट जाती है। इसके बाद अनिल भी डांस करने लगते हैं। ये सब देखकर राशा वहां से तेज कदमों से कैमरे से मुंह बचाते हुए आगे की तरफ निकल जाती है।

View this post on Instagram

#throwback (2017) #THROWBACK to the days when the streets of #newyork were full of fun and happiness! Now - Prayers for all in New York , India,Maharashtra , Italy , london . 🕉🙏🏻🕉 May the world heal and we all see a better brighter healthier planet soon. Rest in peace all those who succumbed to this disease . You will always be in our prayers . In this video , Rasha @officialrashathadani as usual totally embarrassed by my behaviour ,Anil and I teasing her even more and she tries to run away ! 😊. Video credit - @official_ranbirvardhan_thadani @ranbir_loves_mufc

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

इस वीडियो के कैप्शन में रवीना ने लिखा, 'साल 2017 के वो दिन जब न्यूयॉर्क शहर की सड़कें पूरी तरह से फन और खुशियों से भरी हुई थीं। आज पूरे न्यूयॉर्क के लिए प्रार्थना करनी पड़ रही है। भारत, खासकर के महाराष्ट्र, इटली, लंदन सबको प्रार्थनाओं की जरूरत है। ओम,  शायद जल्द ही हम पूरी दुनिया को फिर से चमकता हुआ देख पाएंगे।' 

कैप्शन में आगे लिखा है, 'इस घातक बीमारी से जिन लोगों की जिंदगियां चली गईं, मैं उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। आप सभी हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में रहेंगे। इस वीडियो में राशा हमेशा की तरह मेरे व्यवहार से पूरी तरह से शर्मिंदा थी। अनिल और मैं उसे बहुत ज्यादा चिढ़ा रहे थे। वो भागने की कोशिश कर रही थी।'

वैसे बात रवीना के फिल्मी करियर की करें तो  'मोहरा', 'दिलवाले', 'लाडला', 'इम्तिहान', 'अंदाज़ अपना-अपना', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'आंटी नंबर 1', 'दुल्हे राजा', 'अनाड़ी नंबर 1', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'जिद्दी', 'सत्ता', 'अक्स', 'शूल', 'दमन' जैसी कई फिल्में रवीना की हिट लिस्ट में शामिल हैं। वहीं रवीना की अगली फिल्म 'केजीएफ चेप्टर 2'  है।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।