देश: स्वच्छता की परीक्षा में किस शहर ने किया टॉप, आपका शहर कहां है, देखिए पूरी लिस्ट
देश - स्वच्छता की परीक्षा में किस शहर ने किया टॉप, आपका शहर कहां है, देखिए पूरी लिस्ट
|
Updated on: 20-Aug-2020 03:49 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का इंदौर (Indore) शहर एक बार फिर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (Swachh Survekshan 2020) में इंदौर ने लगातार चौथी बार बाजी मारी है। स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के टॉप स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मैसूर को मिला था। उसके बाद से इंदौर लगातार 2017, 2018, 2019 और 2020 में टॉप पर रहा है। लगातार चौथी बार पहला स्थान मिलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि चौके के बाद अब छक्का भी लगाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्य प्रदेश के चार शहर टॉप 20 में शामिल हुए हैं। इसमें पहले नंबर इंदौर है, सातवें नंबर पर भोपाल, 13वें पर ग्वालियर और 17वें पर जबलपुर रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि 'प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा पर बसे शहरों में सबसे स्वच्छ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) को बधाइयां, जो इस शहर का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके विज़नरी नेतृत्व ने यहां लोगों को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।' इंदौर के बाद सूरत को दूसरा स्थान, जबकि नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है। आपका शहर किस नंबर पर है, देखिए ये पूरी लिस्ट
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।