विदेश: कौन हैं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज़ई के पति असर मलिक?

विदेश - कौन हैं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफज़ई के पति असर मलिक?
| Updated on: 10-Nov-2021 03:35 PM IST
लंदन: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में शादी कर ली है. 24 वर्षीय मलाला ने असर मलिक के साथ निकाह किया और अपनी शादी को 'अपने जीवन का एक मूल्यवान दिन बताया'.

पाकिस्तान की जानी-मानी महिला अधिकार कार्यकर्ता को तालिबान चरमपंथियों ने 2012 में सिर में गोली मार दी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बर्मिंघम लाया गया और तब से वो वहीं रह रही हैं.

मलाला ने अपनी शादी की जानकारी ख़ुद ट्विटर पर दी और लिखा - "असर और मैंने जीवनसाथी बनने के लिए डोर बाँध ली है."

उन्होंने मंगलवार को बताया कि कैसे उन दोनों ने "परिवार के साथ एक छोटे समारोह में" निकाह किया.

मलाला ने लिखा - "हम भावी जीवनयात्रा पर साथ यात्रा करने को लेकर उत्साहित हैं."

मलाला की शादी के इस ट्वीट को उनके लाखों प्रशंसकों ने लाइक किया और हज़ारों ने उन्हें और उनके पति को शुभकामनाएँ दीं.

मलाला के पति

मलाला यूसुफ़ज़ई क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और कई बार अपने इंटरव्यू में वो इसका ज़िक्र कर चुकी हैं.

संयोग से, उनके पति असर मलिक का भी क्रिकेट से बहुत क़रीब का नाता है. वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नेशनल हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर में जेनरल मैनेजर (जीएम) हैं.

असर मलिक ने लाहौर के प्रतिष्ठित ऐचिंसन कॉलेज से डिग्री लेने के बाद लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की.

पीसीबी से जुड़ने से पहले वो पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तान्स के साथ भी जुड़े रहे हैं.

पीसीबी ने पिछले वर्ष पाकिस्तान में क्रिकेट के विकास के लिए नेशनल हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर का गठन किया था. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और स्पिनर नदीम ख़ान को इसका निदेशक बनाया गया.

स्पिनर सक़लैन मुश्ताक़ को सेंटर में इंटरनेशल प्लेयर डेवलपमेंट का हेड बनाया गया. न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रांड ब्रैडबर्न को फ़ील्डिंग कोच बनाया गया था.

शादी को लेकर मलाला के बयान पर हुआ था विवाद

मलाला ने वैसे इससे पहले शादी को लेकर पहले एक इंटरव्यू में संदेह जताया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफ़ी आलोचना हुई थी.

जुलाई में फ़ैशन पत्रिका वोग को एक इंटरव्यू में मलाला ने कहा था - "मुझे यह बात समझ में नहीं आती कि लोग शादी क्यों करते हैं. अगर आपको जीवनसाथी चाहिए तो आप शादी के काग़ज़ों पर दस्तख़त क्यों करते हैं, यह एक पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती?"

उन्होंने कहा - "मेरी माँ कहती हैं...भूलकर भी ऐसी बात मत करो! तुम्हें शादी करनी है, शादी एक सुंदर चीज़ है."

मलाला पर हमला

मलाला यूसुफ़ज़ई पर तालिबान ने पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के स्वात में 9 अक्टूबर 2012 को जानलेवा हमला किया था.

मलाला तब 15 साल की थीं और लड़कियों को शिक्षा का अधिकार दिए जाने को लेकर मुखर होकर आवाज़ उठाती थीं.

तालिबान चरमपंथी इससे नाराज़ थे और एक दिन एक चरमपंथी उनके स्कूल के बस में आया और ताबड़तोड़ गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं जिसमें मलाला और उनकी दो दोस्त घायल हो गईं.

इसके बाद मलाला को इलाज के लिए इंग्लैंड भेजा गया था और ठीक होने के बाद वह शिक्षा के लिए वहीं रहती हैं. मलाला बर्मिंघम को अपना दूसरा घर बताती हैं.

2014 में 17 साल की उम्र में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह दुनिया में अब तक की सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता हैं.

मलाला ने पिछले साल (2020) में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की.

डिग्री हासिल करने के बाद से मलाला अफ़ग़ान शरणार्थियों को और बेहतर मदद देने की माँग की. उन्होंने साथ ही ऐप्पल टीवी+ के साथ डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए क़रार किया है और फ़ैशन पत्रिका वोग के कवर पर छपीं. मगर उनका असल काम लड़कियों को शिक्षा दिलाने की स्थिति को बेहतर करना है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।