Satish Kaushik Case: 'कौन लौटाएगा 15 करोड़, रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स दे देंगे; मर जाएगा...', विकास मालू ने पत्नी से कहा था

Satish Kaushik Case - 'कौन लौटाएगा 15 करोड़, रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स दे देंगे; मर जाएगा...', विकास मालू ने पत्नी से कहा था
| Updated on: 13-Mar-2023 08:19 PM IST
Satish Kaushik Case: डायरेक्टर-एक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद साजिशों के आरोपों से हर कोई हैरान है.कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं.विकास मालू की पत्नी ने उन पर 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की मौत की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं.

विकास मालू की पत्नी ने  दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी भेजी है. इसमें उसने लिखा, 'मेरी शादी विकास मालू से 13 मार्च 2019 को हुई थी. उसी ने सतीश कौशिक से मुझे मिलवाया था. वह दुबई और भारत में अकसर हमारे घर आते रहते थे. 23 अगस्त 2022 को वह हमारे दुबई वाले घर पर आए और विकास से अपने 15 करोड़ रुपये मांगे. उस वक्त मैं ड्राइंग रूम में थी. दोनों के बीच पैसों को लेकर काफी बहस हुई. तीन साल पहले विकास मालू को इन्वेस्टमेंट के लिए सतीश कौशिक ने 15 करोड़ रुपये दिए थे. अब उनको वह पैसे वापस चाहिए थे.'

'यूं ही मर जाएगा'

मालू की पत्नी ने आगे कहा, 'विकास ने सतीश कौशिक के पैसों को न तो कहीं इन्वेस्ट किया और न ही वापस लौटाया. वह सतीश कौशिक को धोखा दे रहा था. उसने वादा किया कि वह भारत आकर 15 करोड़ रुपये दे देगा. जब विकास बेडरूम में आए तो मैंने पूछा कि सतीश कौशिक किन पैसों की बात कर रहे हैं? उसने कहा कि कौशिक ने 15 करोड़ रुपये दे रखे हैं, जो कोरोना के दौरान डूब गए. मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास ने कहा कि कौन इसे पैसे वापस कर रहा है. किसी दिन एक रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे. यूं ही मर जाएगा.'

शिकायत में मालू की पत्नी ने कहा, '24 अगस्त 2022 को फिर सतीश कौशिक ने अपने पैसे मांगे तो विकास आगबबूला हो गया. उसने कहा कि तुझे बता तो दिया कि नुकसान हो गया है लेकिन भारत आकर तेरे पैसे तुझे वापस कर दूंगा. तूने 15 करोड़ रुपये कैश में दिए हैं, तू लीगल एक्शन नहीं ले सकता. यह सुनकर सतीश कौशिक हैरान रह गए. उस रात विकास मालू ने मुझसे कहा कि इसका जल्दी इंतजाम करना पड़ेगा, वरना ये खामोश नहीं होगा.' 

'पार्टियों में करता था ड्रग्स का इस्तेमाल'

विकास मालू की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति के पास हेरोइन, ब्लू पिल्स, ड्रग्स गांजा, पिंक पिल्स, एमडीएमए, जीएसबी की बड़ी खेप है. जब दिल्ली वाले फार्महाउस पर पार्टी होती है तो उनका इस्तेमाल वहां होता था. जब मैं पूछती थी कि ये पिल्स और ड्रग्स किसलिए हैं तो वह कहता था कि तू नहीं समझेगी. उसने यह भी आरोप लगाया कि मालू के संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी हैं और वह देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल है. इसके लिए मालू की पत्नी ने शिकायत के साथ फोटो भी पुलिस को सौंपा है, जो दुबई की पार्टी का है. इसमें सतीश कौशिक के अलावा दाऊद का बेटा अनस शामिल हुआ था.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।