World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अश्विन के लिए टीम इंडिया में किसकी जगह होगी कुर्बान?

World Cup 2023 - वर्ल्ड कप में अश्विन के लिए टीम इंडिया में किसकी जगह होगी कुर्बान?
| Updated on: 01-Oct-2023 09:30 AM IST
World Cup 2023: बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए आखिरी समय पर टीम इंडिया में एक बदलाव किया. ये बदलाव हालांकि उसे मजबूरी में करना पड़ा. टीम के बाएं हाथ के ऑल राउंडर अक्षर पटेल को शुरुआत में वर्ल्ड कप की टीम में रखा गया था लेकिन एशिया कप-2023 के दौरान उन्हें चोट लग गई थी जिससे वह उबर नहीं पाए. इसी कारण 28 सितंबर को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अक्षर की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है. अब सवाल ये है कि क्या अश्विन के आने से टीम की प्लेइंग-11 पर असर पड़ेगा?

जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ था तब टीम में कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं था और इसी कारण कई सवाल भी उठे थे. अब टीम के पास अश्विन जैसा स्पिनर है जिसके पास शानदार खेल भी है और अच्छा-खासा अनुभव भी. ऐसे में अश्विन को बाहर रखना रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा. अश्विन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.

प्लेइंग-11 का बनेंगे हिस्सा?

अगर वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग-11 की बात की जाए तो इसमें अभी तक दो स्पिनरों का खेलना तय लग रहा था. जिसमें एक नाम तो रवींद्र जडेजा का पक्का था. उनके अलावा इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी हैं. जब तक अक्षर थे तब तक ये माना जा रहा था कि अक्षर से पहले इन दोनों को प्राथमिकता मिलेगी लेकिन अश्विन के आने से टीम को एक और विकल्प मिला है. अब टीम के पास एक ऑफ स्पिनर है. ऐसे में टीम अश्विन को उन टीमों के खिलाफ खिला सकती है जिस टीम के पास लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज ज्यादा है. पहले टीम के पास ये ऑप्शन नहीं था. लेकिन इसके लिए टीम को या तो कुलदीप या जडेजा को बाहर करना होगा. संभावना है कि कुलदीप ही बाहर जाएं.

ये भी विकल्प

टीम इंडिया के पास एक और विकल्प है. रोहित अब जरूरत पड़ने पर तीनों स्पिनरों को एक साथ खिला सकती है. अक्षर के रहने से इसकी संभावना नहीं थी क्योंकि जडेजा और अक्षर एक ही तरह के गेंदबाज हैं लेकिन अश्विन के आने से टीम के पास तीन अलग-अलग तरह के स्पिनर हो गए हैं. ऐसे में जहां पिच स्पिन की मदद ज्यादा करती है तो टीम एक तेज गेंदबाद को बाहर बैठा तीन स्पिनरों को खिला सकती है. रोहित ये काम चेन्नई में कर सकते हैं जहां कि पिच स्पिनरों की मददगार है और अश्विन भी वहीं से आते हैं तो उन्हें वहां कि पिच का अनुभव है.

खुल गए विकल्प

अश्विन के आने से एक बात पक्की है कि टीम के पास एक ऑप्शन हो गया है जिसे वो अपने तरीक से यूज कर सकती है. ऐसे में ये तय है कि टीम की सोच भी बदलेगी जिसका असर प्लेइंग-11 में दिखेगा. पहले टीम के पास गेंदबाजी को लेकर सीमित विकल्प थे लेकिन अश्विन ने इस समस्या को खत्म कर दिया है, हालांकि हर मैच में अश्विन प्लेइंग-11 का हिस्सा हो ऐसा नहीं है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।