Jagannath Rath Yatra: वो किसकी मजार, जिसके सामने भगवान जगन्नाथ का रथ थम जाता है

Jagannath Rath Yatra - वो किसकी मजार, जिसके सामने भगवान जगन्नाथ का रथ थम जाता है
| Updated on: 20-Jun-2023 08:19 AM IST
Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा आज यानी कि 20 जून को बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी, इसका समापन 1 जुलाई को होगा.हर साल आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा जोर-शोर से निकाली जाती है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और छोटी बहन सुभद्रा के साथ तीन रथों में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं. आज भी इस भव्य आयोजन के साक्षी आज लाखों लोग बनेंगे. मान्यता है कि जो भी मनुष्य एक बार भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी को हाथ लगा देता है वह भव सागर से तर जाता है.

हैरानी की बात ये है कि जब भी भगवान का रथ नगर भ्रमण के लिए निकलता है तो उसके पहिये एक मजार के सामने आकर रुक जाते हैं. यह बात सभी को हैरान करती है कि आखिर जगत के पालनहार का रथ एक मजार के सामने क्यों रुक जाता है. क्या है इसके पीछे की कहानी जानें यहां.

मजार पर क्यों रुकता है भगवान जगन्नाथ का रथ

हर किसी के जहन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर ये किसकी मजार है जिसके सामने भगवान जगन्नाथ का रथ भी थम जाता है. इससे जुड़ा एक किस्सा आपको बता रहे हैं. मान्यता है कि सालबेग नाम का एक मुस्लिम भगवान जगन्नाथ का बहुत ही बड़ा भक्त था. भगवान के प्रति उसकी श्रद्धा अपार थी. एक दिन भगवान जगन्नाथ ने अपने अनन्य भक्त को सपने में आकर दर्शन दिए, अपने प्रभु के दर्शन पाते ही सालबेग ने प्राण त्याग दिए. इस घटना के बाद जब जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जा रही थी तभी नगर भ्रमण के दौरान रथ का पहिया अचानक मजार के सामने आकर रुक गया.

इस दौरान रथ यात्रा में मौजूद हजारों-लाखों लोगों की भीड़ ने भगवान जगन्नाथ से उनके अनन्य भक्त सालबेग की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, उसके बाद ही रथ नगर भ्रमण के लिए आगे बढ़ा.तब से यह परंपरा आज तक चली आ रही है. हर साल जब भी पुरी में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और छोटी बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं तो सालबेग की मजार के सामने उनका रथ थोड़ी देर के लिए जरूर रोका जाता है.

क्या है रथ यात्रा निकालने के पीछे की कहानी

रथ यात्रा की खास बात ये है कि भगवान जगन्नाथ का रथ सबसे पीछे चलता है. उनकी छोटी बहन सुभद्रा का रथ बीच में और बड़े भाई बलराम का रथ सबसे आगे चलता है. तीनों भाई बहन अपनी मौसी के घर घूमने मौसी बाड़ी जाते हैं. इसके पीछे एक कथा की प्रचलित है. कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन सुभद्रा ने एक बार नगर में घूमने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद भगवना जगन्नाथ अपने बड़े भाई के साथ छोटी बहन को लेकर नगर घुमाने निकले थे. इस दौरान वह अपनी मौसी के घर भी गए थे. वहां पर वह 7 दिन तक रुके थे.उसी मान्यता के मुताबिक रथ यात्रा का आयोजन पुरी में हर साल बहुत ही धूमधाम से किया जाता है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।