Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में एडमिट

Sonia Gandhi - कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में एडमिट
| Updated on: 04-Jan-2023 06:21 PM IST
Sonia Gandhi : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नियमित जां के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया गांधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी अस्पताल गईं. उनके मुताबिक, सोनिया गांधी सांस संबंधी संक्रमण से जूझ रही हैं.

इस बीच देखा जाए तो सोन‍िया गांधी प‍िछले द‍िनों द‍िल्‍ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में भी शाम‍िल हुईं थीं. उन्‍होंने बेटे राहुल गांधी के साथ यात्रा की थी. इस दौरान राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के जूते के फीते भी बांधे थे ज‍िसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

बताते चलें क‍ि आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) उत्तर प्रदेश के जाटलैंड कहे जाने वाले बागपत पहुंची है. बागपत स्थित मवीकलां में रात्रि विश्राम के बाद आज बुधवार सुबह 6 बजे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में फिर शुरू की गई. यात्रा में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि आरएलडी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसमें शिरकत की है.

दरअसल, जयंत चौधरी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सुबह दिल्ली से मवीकलां पहुंचे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा छह बजे से एक बार फिर शुरू की. प्रियंका सुबह यात्रा में शामिल नहीं हुईं थीं.



Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।