Google Gemini Controversy: सुंदर पिचाई की नौकरी खायेगा गूगल जेमिनी? PM मोदी पर विवादित टिप्पणी तो काले लोगों को बताया नाजी

Google Gemini Controversy - सुंदर पिचाई की नौकरी खायेगा गूगल जेमिनी? PM मोदी पर विवादित टिप्पणी तो काले लोगों को बताया नाजी
| Updated on: 04-Mar-2024 06:50 PM IST
Google Gemini Racist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक कंटेंट परोसने पर गूगल ने माफी मांगी है. हाल ही में गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जेमिनी एआई ने एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा और भारत सरकार ने गूगल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा. यह पहला मामला नहीं है जब जेमिनी पर पक्षपातपूर्ण कंटेंट तैयार करने का आरोप लगा है. गूगल के लगातार फेल हो रहे एआई टूल की वजह से सीईओ सुंदर पिचाई की नौकरी भी खतरे में है.

गूगल एआई की रेस में पिछड़ रहा है. ओपनएआई के चैटजीपीटी और माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट जैसे एआई टूल्स गूगल के जेमिनी से काफी आगे हैं. टेक्नोलॉजी एनालिसिस फर्म स्ट्रेटेचेरी के ऑथर बेन थॉम्पसन ने कहा कि गूगल के लिए सबसे बड़ी चुनौती AI नहीं बल्कि उसका वर्किंग कल्चर है. इसमें टॉप लेवल से लेकर निचले लेवल तक बदलाव की जरूरत है.

क्या इस्तीफा देंगे सुंदर पिचाई?

जेमिनी की विफलता सुंदर पिचाई की नौकरी खा सकती है. हेलिओस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखते हैं, “मेरा अनुमान है कि उन्हें (सुंदर पिचाई) निकाल दिया जाएगा या वो इस्तीफा देंगे, जैसा कि उन्हें करना चाहिए. एआई में लीड लेने के बावजूद वे इसमें पूरी तरह फेल हो गए हैं और उन्होंने दूसरों को इस पर कब्जा करने दिया है.”

बार्ड को बनाया जेमिनी, फिर भी नहीं सुधरा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में माइक्रोसॉफ्ट की मदद से ओपनएआई ने चैटजीपीटी के जरिए अच्छा काम किया है. गूगल ने एआई चैटबॉट के तौर पर बार्ड को लॉन्च किया था. हाल ही में उसने बार्ड का नाम बदलकर जेमिनी एआई रख दिया. मगर जिस तरह लॉन्च के दौरान बार्ड ने गलत जवाब देकर गूगल की बेइज्जती कराई थी, उसी तरह जेमिनी के हालिया रिस्पॉन्स ने गूगल की मुसीबत बढ़ाई है.

PM मोदी पर दिया आपत्तिजनक जवाब

जेमिनी की सबसे बड़ी लापरवाही तब देखने को मिली जब एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक सवाल पूछा. इतना ही नहीं यूजर ने मोदी के के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक जैसा ही सवाल पूछा. जेमिनी ने तीनों के बारे में जो जवाब दिए, वो इसकी पक्षपात ट्रेनिंग बताते हैं.

जेमिनी ने पीएम मोदी के बारे में विवादित जवाब दिया. जबकि जेलेंस्की के मामले पर कहा कि यह कठिन सवाल है. वहीं, ट्रंप के बारे में जवाब देने पर जेमिनी की बोलती बंद हो गई, और उसने कहा कि सटीक जानकारी के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल करें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने पीएम मोदी के मामले में भारत सरकार से माफी मांगी है.

काले और एशियन लोगों को बताया नाजी सैनिक

एक्स पर एक अन्य यूजर ने जेमिनी एआई से नाजी जर्मन सैनिक की तस्वीर बनाने के लिए कहा. गूगल के जेमिनी एआई इमेज जेनरेटर ने जो तस्वीर बनाईं, उन्होंने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. जेमिनी ने काले और एशियन लोगों को नाजी जर्मन सैनिक के तौर पर दिखाया. ये तस्वीरें सामने आने के बाद गूगल ने जेमिनी की एआई इमेज जेनरेटर सर्विस को बंद कर दिया.

यह दिखाता है कि जेमिनी एआई व्हाइट, अमेरिका और अमेरिका के साथी देशों के बारे में अलग और साफ-सुथरा कंटेंट देता है. वहीं, एशिया और अफ्रीका जैसे देशों के लिए पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाता है.

जेमिनी की इतनी बड़ी गलती का खामियाजा सुंदर पिचाई को भुगतना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि उनपर पद छोड़ने का दबाव है, या कंपनी उन्हें निकाल सकती है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।