World Cup 2023: वर्ल्ड कप में Asia Cup वाली टीम ही खेलेगी? अजीत अगरकर का बड़ा बयान
World Cup 2023 - वर्ल्ड कप में Asia Cup वाली टीम ही खेलेगी? अजीत अगरकर का बड़ा बयान
World Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम चुनौती पेश करेगी. हार्दिक पंड्या को एशिया कप के लिए उपकप्तान चुना गया है. एशिया कप के लिए तो टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, मगर इस साल भारत को उससे भी बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में क्या एशिया कप का स्क्वॉड ही वर्ल्ड कप के लिए होगा या फिर उसमें कोई बदलाव होगा. इसकी चर्चा शुरू हो गई है. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है.सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. संजू सैमसन को केएल राहुल के बैकअप के रूप में रखा गया है. अगरकर ने वर्ल्ड कप के स्क्वॉड को लेकर कहा कि उसका स्क्वॉड इसी 17 प्लेयर्स के आस पास रहेगा. दरअसल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनना है. अगर एशिया कप में सबकुछ ठीक रहता है और सभी प्लेयर्स फिट रहते हैं तो एशिया कप के स्क्वॉड में से 15 प्लेयर्स भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे.तिलक वर्मा के पास भी मौकामुख्य चयनकर्ता ने बताया कि वर्ल्ड कप का सेलेक्शन 5 सितंबर को है. अगरकर ने वर्ल्ड कप में तिलक वर्मा के मौके को लेकर कहा कि एशिया कप उनके लिए बहुत बड़ा मौका है. अगर वो वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाते हैं तो फिर वो एशियन गेम्स में नहीं होंगे. तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने बल्ले से रन बरसाए थे. वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में एशिया कप उनके लिए एक मौका है.अश्विन-चहल के लिए बंद नहीं हुए दरवाजेवहीं रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की टीम को लेकर कहा कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. यानी जो एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए, उनके लिए भी दरवाजे खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर के पास भी वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का मौका है.