Hajj pilgrimage 2021: क्या इस साल हो सकेगी हज यात्रा? केंद्र सरकार ने कही ये बात

Hajj pilgrimage 2021 - क्या इस साल हो सकेगी हज यात्रा? केंद्र सरकार ने कही ये बात
| Updated on: 05-Jun-2021 09:31 PM IST
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी हज यात्रा (Hajj pilgrimage 2021) पर असमंजस कायम है। केंद्र का कहना है कि सऊदी (Saudi Arabia) सरकार के फैसले पर यह यात्रा निर्भर करेगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि हज यात्रा (Hajj pilgrimage 2021) शुरू करने का फैसला सऊदी अरब को लेना है। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि इस संबंध में सऊदी अरब की सरकार जो भी फैसला लेगी, भारत उसके साथ खड़ा रहेगा। 

नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने हज यात्रा रद्द कर दी थी। इस साल भी हालात ऐसे ही हैं। इसलिए अभी तक कुछ भी तय नहीं है। अगर सऊदी सरकार कोरोना प्रोटोकॉल के साथ यात्रा शुरू करने की घोषणा करती है तो भारत की तैयारियां पूरी हैं। 

बताते चलें कि कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर की वजह से सऊदी अरब भी परेशान है। वहां पर अब तक कोरोना के कुल 4।55 लाख केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 4।38 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। बाकी लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 7424 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना के इसी प्रकोप को देखते हुए सऊदी सरकार अब तक हज यात्रा पर कोई फैसला नहीं ले पाई है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।