टोक्यो ओलंपिक्स: ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचीं विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु

टोक्यो ओलंपिक्स - ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचीं विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु
| Updated on: 30-Jul-2021 03:14 PM IST
टोक्यो. महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने लगातार दूसरे ओलंपिक में अंतिम-4 में जगह बनाई. सिंधु ने मेजबान जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. वे एक और मुकाबला जीत लेती हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा. ऐसे में वे बैडमिंटन में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.

मुकाबले का पहला अंक मेजबान खिलाड़ी अकाने यामागुची को मिला. इसके बाद स्कोर 2-2 से बराबर हाे गया. फिर यामागुची ने 4-2 की बढ़त बना ली. फिर स्कोर 5-3, 6-4, 6-5 से यामागुची के पक्ष में रहा. पहली बार सिंधु को 7-6 की बढ़त मिली. इसके बाद उन्होंने यामागुची को मौका नहीं दिया. इसके बाद सिंधु  8-6, 8-7, 9-7, 10-7, 11-7 से आगे रहीं. फिर 17-11, 18-11, 18-12, 18-13, 19-13, 20-13 की बढ़त सिंधु के पक्ष में रही. अंत में सिंधु ने यह गेम 21-13 से 23 मिनट में जीत लिया.

सिंधु ने दूसरे गेम में बढ़त गंवाई

दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने अच्छी शुरुआत की थी. एक समय वे 10-5 और 15-11 की बढ़त के साथ आसान जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन इसके बाद अकाने यामागुची ने वापसी की और स्कोर 15-15 से बराबर कर दिया. इसके बाद स्कोर 18-18 से बराबर हुआ. यामागुची इसके बाद 20-18 की बढ़त बनाकर गेम जीतने के करीब थीं. लेकिन भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इसके बाद लगातार 4 अंक बनाकर गेम 22-20 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया. यह गेम 33 मिनट तक चला. मुकाबला 56 मिनट तक चला.

सेमीफाइनल में चीन की दो खिलाड़ी भिड़ेंगी

पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में ताई जू यिंग या रतनाचोक इंतानोन से मुकाबला शनिवार 31 जुलाई को होना है. ताइवान की ताई जू और थाईलैंड की इंतानोन के बीच इस इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल होना है. यह मैच जीतने वाली खिलाड़ी ही पीवी सिंधु से टकराएगी. महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में दो चीनी खिलाड़ियों चेन यूफेई और ही बिंगजाओ के बीच मुकाबला होना है. ही बिंगजाओ ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. चेन यूफेई ने कोरिया की एन से यंग को हराया.

सुशील की बराबरी का मौका

ओलंपिक में व्यक्तिगत खेलों की बात की जाए तो बतौर भारतीय खिलाड़ी सिर्फ सुशील कुमार ही दो मेडल जीत सके हैं. रेसलर सुशील ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. फिर 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. 1900 में भारत की ओर से एथलेटिक्स में नॉर्मन प्रिचार्ड ने दो सिल्वर मेडल जीता था. हालांकि वे मूलत: ब्रिटेन के थे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।