Coronavirus : कल आए 2.90 लाख नए कोरोना केस, संक्रमितों की संख्या 2.67 करोड़ के पार, 8.78 लाख की अब तक मौत

Coronavirus - कल आए 2.90 लाख नए कोरोना केस, संक्रमितों की संख्या 2.67 करोड़ के पार, 8.78 लाख की अब तक मौत
| Updated on: 05-Sep-2020 08:32 AM IST
Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब इतनी तेज हो गई है कि आंकड़े डराने लगे हैं। पूरी दुनिया में करीब पौने तीन करोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 90 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 564 लोगों की जान चली गई है। दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 67 लाख 73 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 8 लाख 78 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 88 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में 70 लाख एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोरोना से सबसे प्रभावित देश

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है। यहां अबतक 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 52 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहीं ब्राजील में भी 24 घंटे में 45 हजार मामले आए हैं। हालांकि इन दिनों दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं।

अमेरिका: केस- 6,387,498, मौतें- 192,045

ब्राजील: केस- 4,091,801, मौतें- 125,584

भारत: केस- 4,020,239, मौतें- 69,635

रूस: केस- 1,015,105, मौतें- 17,649

पेरू: केस- 670,145, मौतें- 29,405

कोलंबिया: केस- 650,062, मौतें- 20,888

साउथ अफ्रीकाः केस- 635,078, मौतें- 14,678

मैक्सिको: केस- 616,894, मौतें- 66,329

स्पेन: केस- 517,133, मौतें- 29,418

अर्जेंटीना: केस- 461,882, मौतें- 9,623

22 देशों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

दुनिया के 22 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है। इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है। दुनिया में 60 फीसदी (5 लाख) लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है। ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली। दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 60 हजार से ज्यादा मौत हुई है।

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है। यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में भी तीसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा तीसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।