मुंबई: WOW! 'नच बलिए 9' में जीतने वाले को मिलेगा सलमान खान की 'दबंग 3' में काम करने का मौका

मुंबई - WOW! 'नच बलिए 9' में जीतने वाले को मिलेगा सलमान खान की 'दबंग 3' में काम करने का मौका
| Updated on: 07-Aug-2019 02:15 PM IST
मुंबई: 'नच बलिए सीजन 9' दिनों दिन इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। सलमान खान अपने शो और फिल्मों में अपना ट्विस्ट और तड़का भी देते रहते हैं। इस बार नच बलिए में भी एक नया ट्विस्ट हुआ, 'नच बलिए 9' में इस बार कपल के साथ एक्स कपल की भी एंट्री हुई। अब खबर आई है कि जो भी इस शो को जीतेगा उसे सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में डांस नंबर करने को मिलेगा। 

खबर है कि जो भी इस शो का विनर बनेगा उस विनिंग जोड़ी की फीमेल कंटेस्टेंट को सलमान खान की कॉप ड्रामा दबंग 3 में खास आइटम नंबर करने का मौका मिलेगा वो भी भाईजान के साथ। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक सलमान और उनकी टीम इस बारे में विचार कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Salman Khan reveals the Judges of #NachBaliye9 tonight! Can you guess who they are? Find out on #NachBaliye9 Tonight at 8pm only on StarPlus and Hotstar :- http://bit.ly/NachBaliye9 @beingsalmankhan

A post shared by StarPlus (@starplus) on

बता दें, सलमान खान की इस फिल्म में लीडिंग लेडी सोनाक्षी सिन्हा के अलावा महेश मांजरेकर की बेटी भी नजर आएंगी। खबर के मुताबिक सलमान खान की यह फिल्म दबंग और दबंग 2 की प्रीक्वल होगी और इस फिल्म में महेश मांजरेकर सलमान की लव इंट्रेस्ट के रोल में होंगी जो शादी से पहले सलमान की जिंदगी में रहती हैं। खबर है कि सलमान इस फिल्म में मुन्ना बदनाम के नाम से एक आइटम सॉन्ग करेंगे जो चुलबुल पांडे के कॉलेज के दिनों को दिखाएगा।

सलमान खान की इस फिल्म में डिंपल कापड़िया भी अहम किरदार में दिखेंगी। वहीं इस बार सलमान के पिता के रोल में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना नजर आएंगे। दबंग 3 सलमान खान की मोस्ट पॉपुलर फिल्म दबंग की फ्रेंचाइजी होगी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म का पहला भाग निर्देशक अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था वहीं दूसरा भाग अरबाज खान ने बनाया था। अब दबंग 3 प्रभुदेवा के निर्देशन में बनेगी। बता दें, सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड का निर्देशन प्रभुदेवा ने ही किया था।




Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।