देश में कोरोना के मामले जारी, एक दिन में आए 17 हजार से ज्यादा केस

Covid Update / देश में कोरोना के मामले जारी, एक दिन में आए 17 हजार से ज्यादा केस
Covid Update - देश में कोरोना के मामले जारी, एक दिन में आए 17 हजार से ज्यादा केस
Covid Update: देश में इन दिनों कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,092 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. बीते शुक्रवार को कोरोना के 17,070 नए मामले सामने आए थे. कल के मुताबिक कोरोना मामलों में हल्की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी एक लाख के पार है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14,684 लोगों ने कोरोना को हरा दिया. वहीं, भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 109,568 हो गई है. देश में तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों की एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है.

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 400 कम थे. इसके साथ ही महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 79,79,363 मामले सामने आ चुके हैं और 1,47,929 मरीजों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के 813 नए मामले 

वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,35,687 जबकि मृतकों की तादाद 26,264 हो गई है.

देश में ऐसे घटे-बढ़े कोविड केस

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।