कर्नाटक: मलाशय में ₹1.52 करोड़ का सोना छिपाकर आ रहे 10 यात्री बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार
कर्नाटक - मलाशय में ₹1.52 करोड़ का सोना छिपाकर आ रहे 10 यात्री बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार
बेंगलुरू: सीमा शुल्क विभाग ने श्रीलंका (Sri Lanka) के दो पुरुषों ( 2 men) और आठ महिलाओं (8 women) को सोने की तस्करी (Gold smuggling) के आरोप में बेंगलुरु हवाईअड्डे (Bengaluru airport) से गिरफ्तार किया (Arrested) है। एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने गिरफ्तारियां की।आरोपियों ने 140 अन्य यात्रियों के साथ श्रीलंकाई एयरलाइंस की फ्लाइट यूएल 171 में कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित बंदरानाइक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा शुरू की।गहन जांच के बाद, अधिकारियों ने पाया कि 10 आरोपियों ने सोने को पेस्ट के रूप में छिपाया था, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है। आगे की जांच चल रही है।