उत्तर प्रदेश: यूपी के गौतमबुद्ध नगर पहुंचे स्विट्ज़रलैंड से कुल 100 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स
उत्तर प्रदेश - यूपी के गौतमबुद्ध नगर पहुंचे स्विट्ज़रलैंड से कुल 100 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर्स
नोएडा. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में यूरोपीय देशों से मिल रही सहायता के तहत मंगलवार को स्विट्जरलैंड से कुल 100 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रामीण जेवर क्षेत्र में पहुंचे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि यह "मानवीय सहायता" स्विट्जरलैंड के स्विस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स और ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा किया गया है, जो कि जेवर में एक हवाई अड्डा विकसित कर रहा है. स्थानीय यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येडा) ने इस अभियान का समन्वय किया.विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "100 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर रविवार को दिल्ली पहुंचा था, जिसके बाद हमें सीमा शुल्क विभाग से अनिवार्य मंजूरी मिली. आज, कंस्ट्रेटर स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में वितरण के लिए जेवर पहुंचे."