पंचायत चुनाव 2020: बाड़मेर जिले की 7 पंचायत समिति के 167 ग्राम पंचायतों ने चुन ली गांव की सरकार

पंचायत चुनाव 2020 - बाड़मेर जिले की 7 पंचायत समिति के 167 ग्राम पंचायतों ने चुन ली गांव की सरकार
| Updated on: 18-Jan-2020 12:18 PM IST
बाड़मेर जिले की 7 पंचायत समिति के 167 में से 153 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान हुआ। देर रात तक लगभग सभी ग्राम पंचायतों के नतीजे आ गए और निर्वाचन अधिकारी ने जीते हुए सरपंच प्रत्याशियों को हाथों हाथ शपथ दिलाई। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू गिड़ा पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़े और हार गए। उनके सामने का जसू कंवर ने जीत दर्ज की। हीरा की ढाणी, लापुदड़ा व अरटावा में देर रात तक मतदान चला। ईवीएम की प्रोसेसिंग की धीमी गति व वोटरों की संख्या ज्यादा होने से 3 घंटे से ज्यादा देरी तक चला।

सरपंच चुनाव के लिए पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। इसके तहत जिले में कई जगह मतदान बूथों पर वोटरों की संख्या ज्यादा थी और ईवीएम की रफ्तार धीमी चली। इससे देर रात 9 बजे तक जिले के कई बूथों पर मतदान हुआ। इनमें हीरा की ढाणी, लापुंदड़ा और अरटावा में रात 9 बजे तक मतदान चले।गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू सरपंच का चुनाव हारे, ईवीएम की धीमी रफ्तार से दिनभर लगी रही कतारें, मंडापुरा में तीन बार फर्जी मतदाताओं के साथ मारपीट

देर रात जिले की सात पंचायत समितियों की 153 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व वार्ड पंचों के नतीजे हुए घोषित

पंस. गुड़ामालानी

पंस. गुड़ामालानी के आलपुरा से पेंपो देवी, बांटा से शायरी देवी, बारासन से धनाराम, बेरीगांव से धापू, भाखरपुरा से नरेंद्रसिंह, भेनाडा से विमला देवी, गुड़ामालानी से अनुराधा शर्मा, लूणवा जागिर से तेजसिंह, नगर से देषू, रतनपुरा से टीकमाराम कलबी, सिंधासवा हरणियान से गोपालसिंह राजपुरोहित, डाबड़ से पांचाराम, नया नगर से शांति देवी, खारवा से केसी देवी, रोली से चुकी देवी, सिंधासवा चौहान से कमला देवी, नेहरों का बास से रिड़मलराम, खाडाली से गवरी देवी, जीवाणियों की ढाणी से पूनी देवी, रामजी का गोल से पारसी देवी, देवनगर से शांति देवी, पंजाबेरी से पदमाराम, मौखाब खुर्द से अमराराम, पिपरली से गंगाराम, रामजी का गोल फांटा से केसाराम, अरटावा से कलाराम, डेडावास जागिर राधा देवी और गादेवी से राजाराम विजयी हुए।

पंस. गिड़ा

करालिया डेर से कुंभाराम, रतेऊ भूराराम, देवपुरा गोविंद पंवार, केसुंबला भाटियान शकीना, सनतरा हरू कंवर, जाजवा कैलाश कंवर, खोखसर पूर्व वगतू देवी, परेऊ बांकाराम, निंबा की ढाणी गवरी, मेघवालों की बसती शेलेंद्र कुमार, खारडा भगतसिंह दमी देवी, खोखसर सांगसिंह, सवाऊ मूलराज बालीदेवी, चिमाणियों की ढाणी मिरगो देवी, शहर से देवाराम सारण, जाखड़ा से मुकेश कुमार, सवाऊ पदमसिंह से ओमप्रकाश, गिड़ा जसू कंवर, मालपुरा से खमा देवी, सोहड़ा बाबूलाल, पूनियों का तला से अमेदी देवी, कुंपलिया ममता देवी, रिड़िया तालर हेमाराम, खारापार से धुड़ी देवी, चीबी से खेताराम, केसुंबला से दाऊद खां, कानोड़ से पवन कंवर, चिड़िया से सुनीता विजयी घोषित हुए।

पंस. बालोतरा

जागसा आंबूदेवी, बुड़ीवाड़ा अणसीदेवी, जानियाना बाबूदेवी, मूंगड़ा मरुधर कंवर, रामसीन मालाराम बावरी, खेड़ रुपाराम भील, किटनोद शोभा कंवर, बिठूजा किशन देवासी, मेवानगर श्यामसिंह, कालुड़ी दरिया कंवर, वरिया वरेचा गैरोदेवी, टापरा गोपालसिंह, भाखरी खेड़ा शामलीदेवी, सिणली जागीर झमकू कंवर, कितपाला चंपाराम, दूदवा देवी कंवर (निर्विरोध), दूदवा मल्लीनाथ पेंपोदेवी, चांदेसरा तेजेंद्र कंवर, गोल स्टेशन दरपला देवी, खट्‌टू चूनाराम, आकड़ली बक्सीराम रईसदान चारण, गोपड़ी धर्मली (निर्विरोध), जसोल ईश्वरसिंह, आसोतरा दामोदरसिंह, मांजीवाला केवलसिंह राजपुरोहित, असाड़ा लाल कंवर, तिलवाड़ा कमला कंवर, सराणा सरोज कंवर, पचपदरा पूजादेवी, मंडापुरा डालाराम प्रजापत, भीमरलाई घेवाराम प्रजापत, कनाना चैनकरण, नेवाई अमकीदेवी, पारलू मंगनाराम, भांडियावास सुमन कंवर, रैवाड़ा मैया सायर कंवर, उमरलाई श्रवण कुमार, सूरसिंह का ढाणा मोहनराम विजयी हुए।

पंचायत समिति कल्याणपुर व समदड़ी

अराबा चौहान अणसीदेवी पटेल, कल्याणपुर दौलाराम कुआ, डोली राजगुरा भीमाराम भील, तिरसिंगड़ी सोढा मोरोदेवी मेघवाल (निर्विरोध), जास्ती अशोक कुमार मेघवाल, खिंपली खेड़ा सूरजदेवी भील, कोरना रामचंद्र राणा, डोली कलां मुन्नीदेवी विश्नोई, अराबा दूदावतां भगवती राजपुरोहित, घड़ोई चारणान घेवरराम सुथार, नागाणा ममतादेवी मेघवाल, नेवरी पीराराम महिया,छाछरलाई कला सूरज कंवर राठौड़, कांकराला गीगीदेवी प्रजापत, ब्लाऊजाटी मूलाराम जाट, थूंबली संतोष चारण, थोब खीमाराम, गोदावास रमेश चौधरी, ग्वालनाडा राजेश चौधरी, मंडली सुमन कंवर राजपुरोहित, मूल की ढाणी हनुमानसिंह राजपुरोहित, रामदेवरिया गीतादेवी सुथार, रोड़वा कला पूर्णराम चौधरी, ढाणी सांखला मेहताबसिंह करणोत, गगावास मुन्नीदेवी जाट, सुरपुरा मुकनाराम भील, कुड़ी मानाराम भील, सरवड़ी सरला राजपुरोहित, पटाऊ खुर्द प्रेमीदेवी विश्नोई निर्वाचित हुए।

समदड़ी| करमावास अनचीदेवी, सरवड़ी गीगीदेवी, खेजड़ियाली नूरकीदेवी, सांवरड़ा छैलसिंह, कम्मों का बाड़ा माफादेवी, समदड़ी स्टेशन करमादेवी, मजल लच्छीराम चौधरी, अम्बों का बाड़ा लीलादेवी, अजीत सरोज कंवर, ढींढस मीना कंवर, लालाना जालमसिंह, भलरों का बाड़ा गोपाराम पटेल, सेवाली लहरोदेवी, राखी जगाराम, खंडप बाबूसिंह, बामसीन मीराेदेवी, रानीदेशीपुरा उमराव कंवर, कोटड़ी खेतसिंह, समदड़ी खमली माली, रातड़ी सुरेश माली, ठाकर खेड़ा मदनलाल भील, जेठंतरी कैलाश कंवर, देवड़ा संगीता कुमारी, सिलोर बाबूसिंह, रामपुरा चुन्नीदेवी, फूलन मोहनी देवी को सरपंच घोषित किया गया।

पंस. फागलिया व पायला कला

फागलिया: गंगासरा से रसाल कंवर निर्विरोध निर्वाचित हुई। जबकि गौड़ा से भूपेंद्र कुमार 468, आेगाला से निंबाराम जाट 343, वाधा से पेंपो देवी 407 वोट से विजयी हुई।

पायला कल्ला: खुडासा से हड़मतसिंह, नई उंदरी से प्रमिला निर्विरोध व अमलीयाला से कानाराम ने जीत दर्ज की।

मंडापुरा बूथ पर भीड़ के हत्थे चढ़े फर्जी मतदाता, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पचपदरा में मंडापुरा बूथ पर दिन भर हुड़दंग मचा रहा। बारी-बारी से फर्जी मतदान देने के लिए पहुंचे मतदाताओं को दूसरे पक्ष के समर्थकों ने बाहर ही रोक दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर युवकों को वापस रवाना किया, लेकिन भीड़ ने पीछा कर युवकों के साथ मारपीट की। कई युवकों को भगा-भगाकर मारपीट की, इससे उन्हें चोटें भी आई। पुलिस ने लाठियां लेकर भीड़ को खदेड़ा। वहीं शाम के समय एक युवक के साथ भीड़ ने बुरी तरह से मारपीट की। इसके बाद एएसपी नरपतसिंह, पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने इस मामले को लेकर 4 युवकों को हिरासत में भी लिया। वहीं जानियाना में भी फर्जी मतदान के लिए पहुंच रहे युवकों को दूसरे पक्ष ने रोका, इसके बाद काफी देर तक गहमागहमी चली।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।