Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2020: 27 फरवरी से शुरू होगा खाटूश्याम जी का विशाल मेला, जानिए सबकुछ

Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2020 - 27 फरवरी से शुरू होगा खाटूश्याम जी का विशाल मेला, जानिए सबकुछ
| Updated on: 22-Feb-2020 02:35 PM IST
Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2020 | हर श्याम भक्त यह जानना चाहता है कि खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला (Phalgun Mela ) कब है , उनके लिए हम यह जानकारी बहुत पहले ही उपलब्द करा रहे है | खाटू श्याम बाबा जी का प्रसिद्ध लक्की सतरंगी फाल्गुन मेला फिर से फागुन मास में भराया जायेगा | दुनिया भर से श्याम प्रेमी बाबा के दीदार करने खाटू धाम आयेंगे | इस बार भी लगभग 30 लाख श्याम भक्तो के आने की संभावना है | यह मेला 10 दिन तक भरेगा | अंतिम पांच दिन खाटू श्याम जी मंदिर के कपाट पुरे 24 घंटे खुले रहेंगे |

फाल्गुन शुक्ल एकादशी 6 March 2020 को है | यह खाटू श्याम जी की सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है | इस दिन सबसे ज्यादा भक्त बाबा के दरबार में आकर दर्शन करते है |

2020 में कैसा सजेगा बाबा श्याम का खाटू मंदिर

इस बात खाटू श्याम जी के फाल्गुन मेले 2020 में श्याम भक्तो को शीश महल की थीम पर मंदिर सजा हुआ दिखाई देगा | इसके लिए बंगाल से विशेष 90 प्रसिद्ध कलाकारों को बुलाया गया है | साथ ही मंदिर के सिंहद्वार पर श्री कृष्ण देवी देवताओ की प्रतिमा को गीता का अनमोल ज्ञान देते दर्शन देंगे |

हर बार मंदिर की भव्यता को लाखो भक्तो के लिए मंदिर को अलग अलग मन भावन थीम पर सजाया जाता है | यह दर्शन उन्हें पारलोकिक अनुभव कराता है|

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

10 दिन भरे जाने वाले फाल्गुन मेले में करीब 50 लाख भक्त देश विदेश से आयेंगे | सुरक्षा के लिए मंदिर कमिटी , पुलिस प्रशासन सतर्क है | करीब 50 ड्रोन कैमरे पुरे मेले पर नजर रखेंगे |

30 वाच टावर से निगरानी

मेले में हाई सिक्यूरिटी के लिए मेला क्षेत्र में 30 वाच टावर लगेंगे जिससे हाई कैमरे से नजर रखी जाएगी |

Falgun Mela Dates 2020 Khatu Shyam ji

27 फरवरी 2020 – गुरूवार (चतुर्थी तिथि )

28 फरवरी 2020 – शुक्रवार (पंचमी)

29 फरवरी 2020 – शनिवार (पंचमी )

1 मार्च 2020 – रविवार (षष्ठी )

2 मार्च 2020 – सोमवार (सप्तमी )

3 मार्च 2020 – मंगलवार (अष्टमी )

4 मार्च 2020 – बुधवार (नवमी )

5 मार्च 2020 – गुरूवार (दशमी )

6 मार्च 2020 – शुक्रवार (एकादशी )

7 मार्च 2020 – शनिवार ( द्वादशी )

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।