देश: रेलवे में 10वीं पास के लिए 3 हजार नौकरियां, बगैर परीक्षा होगी भर्ती

देश - रेलवे में 10वीं पास के लिए 3 हजार नौकरियां, बगैर परीक्षा होगी भर्ती
| Updated on: 28-Sep-2021 06:39 PM IST
रेलवे में नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए 3 हजार से अधिक रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं. नॉर्दन रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC NR) ने कुल 3093 अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और पूरी जानकारी के साथ 20 अक्‍टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी rrcnr.org पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं औरअप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड से ITI सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित की गई है. अपनी जानकारी के साथ अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 20 सितंबर से जारी है और 20 अक्‍टूबर तक आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा और कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्‍यू आयोजित नहीं किए जाएंगे. अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलने वाले स्‍टाइपेंड समेत अन्‍य सुविधाएं उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन से पा सकते हैं. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है.

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।