चित्तौड़गढ़: 24 घंटे से 350 बच्चे व 50 टीचर स्कूल में अटके

चित्तौड़गढ़ - 24 घंटे से 350 बच्चे व 50 टीचर स्कूल में अटके
| Updated on: 16-Sep-2019 11:47 AM IST
रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)। चित्तौड़गढ़ जिले के मऊपुरा स्कूल में पिछले 24 घंटों से 350 बच्चे व 50 टीचर्स पानी से रास्ता बंद हो जाने से स्कूल में अटके हैं। प्रशासन इनसे लगातार संपर्क में है तथा सभी सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें अभी तक रेस्क्यू नहीं किया गया है। दरअसल शनिवार को राणा प्रताप सागर बांध के 17 गेट एक साथ खोले जाने से चामला पुलिया पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया। स्कूल प्रबंधन ने इन्हें पास के भैंसरोडगढ़ स्थित श्रीराम बाल विद्या मंदिर ऊच्च प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया था। बच्चों की उनके पेरेंट्स से बात भी करवाई गई।

आस-पास के गांवों में पानी भर गया तथा मार्ग बंद हो गए। बांध से छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे आस-पास के रास्ते पानी में डूब गए। मौसम विभाग ने बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा में अगले 24 घंटों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। इससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

मऊपुरा स्कूल में अटके बच्चे-शिक्षक

आदर्श विद्या मंदिर मऊपुरा स्कूल में बच्चे और शिक्षक अटके गए। पंचायत समिति में भी स्टाफ अटका रहा। स्कूल के प्रिंसिपल के अनुसार राणा प्रताप सागर बांध से पानी छोड़ा गया। इससे चामला पुलिया पर पानी आने से रास्ता बंद हो जाने से वे वहीं अटक गए। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।