देश: वैक्सीनेशन साइड इफेक्ट के 600 मामले ,स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात
देश - वैक्सीनेशन साइड इफेक्ट के 600 मामले ,स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात
|
Updated on: 21-Jan-2021 04:31 PM IST
16 जनवरी से वैक्सीनेशन के शुरू होने के बाद से देश में करीब 600 साइड इफेक्ट के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ राज्यों से टीका लगने के बाद मौत की खबरें भी आई हैं। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह वैक्सीनेशन नहीं पाई गई। इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सच्चाई है कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। जो भी साइड इफेक्ट के मामले सामने आ रहे हैं, वो सामान्य हैं। किसी भी वैक्सीनेशन में ऐसा होता है। सभी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी : हर्षवर्धनउन्होंने कहा, 'वैक्सीनेशन कोरोना के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक फायदा लेने के लिए वैक्सीनेशन को लेकर गलत बातें फैला रहे हैं। इसके कारण कुछ लोग वैक्सीन लगवाने में कतरा रहे हैं। सरकार कतई नहीं चाहती कि वैक्सीनेशन के बाद किसी पर भी गलत प्रभाव पड़ें। सभी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।' 20 जनवरी को 20 राज्यों में वैक्सीनेशन:देश में अब तक 7.86 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। वैक्सीनेशन के 5वें दिन यानी बुधवार (शाम 6 बजे तक) को 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक लाख 12 हजार 7 लोगों को टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन वैक्सीनेशन के कुल 2,353 सेशंस चलाए गए। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, वैक्सीनेशन के 5वें दिन (20 जनवरी) साइड इफेक्ट के कुल 82 मामले सामने आए। दिल्ली में 4, कर्नाटक के 2, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के 1-1 केस को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। दिल्ली में एक की मॉनिटरिंग की जा रही है और बाकी 3 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कर्नाटक में भी दो में एक को डिस्चार्ज किया जा चुका है। बंगाल के व्यक्ति की मॉनिटरिंग की जा रही है। बाकी सभी डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन की वजह से किसी की मौत नहीं:वैक्सीनेशन के बाद मौत की खबरों पर हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश-तेलंगाना में 1-1 और कर्नाटक में 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यूपी-कर्नाटक में मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ है कि मौत की वजह वैक्सीनेशन नहीं, बल्कि दूसरी समस्या है। वहीं, तेलंगाना में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि अब तक देश में गंभीर साइड इफेक्ट के कोई मामले सामने नहीं आए हैं। पहले दिन सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी
पहला दिन- 2,07,229
दूसरा दिन- 17,072
तीसरा दिन- 1,48,266
चौथा दिन- 1,77,368
पांचवां दिन- 1,12,007
आंध्र में हफ्ते में 6 दिन वैक्सीनेशन:हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि आंध्र में सबसे ज्यादा हफ्ते में 6 दिन और मिजोरम में 5 दिन टीका लगाया जाएगा। वहीं, गोवा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हफ्ते में दो दिन वैक्सीनेशन होगा। इन राज्यों में 4 दिन वैक्सीनेशन:अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हफ्ते में 4 दिन वैक्सीनेशन होगा। इन राज्यों में 3 दिन वैक्सीनेशन:अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड और ओडिशा में हफ्ते में तीन दिन ही वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए रखे गए हैं। पांचवें दिन सबसे ज्यादा टीका कर्नाटक के लोगों को लगा:
राज्य
कितने लोगों को टीका
आंध्र प्रदेश
22,548
मध्य प्रदेश
6,731
लद्दाख
108
बिहार
38
छत्तीसगढ़
5219
पश्चिम बंगाल
2,296
हरियाणा
45
हिमाचल प्रदेश
45
महाराष्ट्र
16,261
झारखंड
2779
कर्नाटक
36,211
केरल
262
तमिलनाडु
6,834
मिजोरम
417
मणिपुर
334
मेघालय
311
नगालैंड
447
ओडिशा
7891
सिक्किम
80
पंजाब
2,003
(यह आंकड़े बुधावार शाम 6 बजे तक के हैं।)
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।