मंनोरजन: साउथ स्टार विजय के घर पर इनकम टैक्‍स की रेड में जब्‍त हुए 65 करोड़ रुपये

मंनोरजन - साउथ स्टार विजय के घर पर इनकम टैक्‍स की रेड में जब्‍त हुए 65 करोड़ रुपये
| Updated on: 06-Feb-2020 04:47 PM IST
साउथ के जानेमाने एक्‍टर विजय से आयकर अधिकारियों ने पूछताछ की। अभिनेता से यह पूछताछ एक सिनेमा फर्म से जुड़े टैक्‍स चोरी मामले को लेकर की जा रही है। विजय इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म मास्‍टर की शूटिंग कर रहे हैं। खबरों के अनुसार फिल्‍म के सेट पर ही उनसे पूछताछ की गई। 

ताजा जानकारी के अनुसार,  एक्टर विजय समेत एक प्रोड्यूसर अंबु चेझियान और फाइनेंशयर  के मदुरै और चेन्नई के ठिकानों में इनकम टैक्स की रेड पड़ी जिसमें अब तक 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

फिलहाल इनकम टैक्‍स की रेड जारी है। आयकर विभाग ने 5 फरवरी की सुबह से एजीएस एंटरप्राइजेज की संपत्ति पर छापा मारना शुरू किया था। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि, हमें जानकारी मिली थी कि विजय ने 'बिजिल' के लिए काफी बड़ी रकम कैश में ली है।' बता दें कि एजीएस फर्म के अंतर्गत विजय की पिछली फिल्म 'बिजिल' बनी थी जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

गौरतलब है कि विजय वहीं एक्‍टर हैं जिन्होंने अपनी फिल्म 'बिजिल' के क्रू मेंबर्स को सोने की अंगूठी बांटी थी। फिल्‍म ने 300 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार किया था। फिल्म का इंटरवल सीक्वेंस सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। फिल्‍म में विजय के अलावा नयनतारा, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू जैसे कलाकार नजर आये थे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।