Earthquake Solomon Islands: सोलोमन द्वीप में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
Earthquake Solomon Islands - सोलोमन द्वीप में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित सोलोमन द्वीप पर मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके बाद सुनामी आने की चेतावनी दी गई है. फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं गै. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था.
भूकंप के बाद दर्ज हुए 25 झटकेजावा के गर्वनर के मुताबिक, भूकंप से मरने वालों की संख्या 162 हो गई है. उन्होंने बताया कि भूकंप से मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. दरअसल, भूकंप उस समय आया जिस समय बच्चे स्कूलों में पढ़ाई खत्म कर इस्लामिक स्कूल में पढ़ रहे थे. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जावा के सियांजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था. भूकंप आने के बाद वहां 25 झटके दर्ज किए गए थे.