पंचायतीराज चुनाव 2020: तीसरे चरण में हुआ 83.69 फीसद मतदान, चुनाव आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार

पंचायतीराज चुनाव 2020 - तीसरे चरण में हुआ 83.69 फीसद मतदान, चुनाव आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार
| Updated on: 07-Oct-2020 08:09 AM IST
जयपुर, राज्य की 33 पंचायत समितियों की 942 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव में 83.69 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति में हुआ, जहां सर्वाधिक 92.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि कुल 975 पंचायत समितियों में से 32 सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि जयपुर की कोटखावदा पंयाचत समिति की बल्लूपुरा ग्राम पंचायत में किसी भी व्यक्ति द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण वहां चुनाव नहीं हुए।


आयुक्त मेहरा ने बताया कि पिछले दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि अजमेर की सरवाड पंचायत समिति में 83.59 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अलवर की मुंडावर पंचायत समिति में 84.53, थानागाजी में 83.67, बाड़मेर की शिव पंचायत समिति में 90.44, बाड़मेर के धनाउ में 91.69, भीलवाड़ा की हुर्डा में 86.32, बीकानेर की बज्जू (बज्जू खालसा) पंचायत समिति में 86.40, लूणकरणसर में 88.22, चूरू की चूरू पंचायत समिति में 88.40, दौसा जिले की रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति में 84.36, सिकंदरा में 83.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

आयुक्त ने बताया कि जयपुर जिले की जमवा रामगढ़ पंचायत समिति में 84.71, कोटपुतली में 85.65 व कोटखावदा में 85.12 फीसद मतदान हुआ। जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति में 92.14, नाचना में 90.77, सांकडा में 90.82, जालौर जिले की भीनमाल पंचायत समिति में 69.23, चितलवाना में 85.64, झुंझनूं की सिंघाना में 82.01, मंडावा में 80.90 और पिलानी में 81.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जोधपुर की धावा में 82.83 प्रतिशत, घंटीयाली में 91.16, लूणी में 73.52, करौली की हिंडौन में 83.23 प्रतिशत, नागौर जिले की मकराना पंचायत समिति में 82.11, रियान में 85.12, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 85.76, सुहागपुरा में 89.78, सीकर की धोद पंचायत समिति में 83.87, उदयपुर जिले की गोगुंदा पंचायत समिति में 79.11 और सायारा में 71.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


26 लाख 522 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने पहले चरण के मुकाबले कहीं ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। जहां प्रथम चरण में राज्य भर में 83.50 फीसद, दूसरे चरण में 84.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में मतदान के लिए सुबह से लंबी कतारें देखी गई। सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.27 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.81 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 67.23 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 82.07 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। प्रदेश भर में तीसरे चरण में कुल 83.69 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 31 लाख 87 हजार 585 मतदाताओं में से 26 लाख 522 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।




Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।