उत्तर प्रदेश: हापुड़ में पिकअप और कैंटर की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत, इनमें 5 बच्चे भी शामिल
उत्तर प्रदेश - हापुड़ में पिकअप और कैंटर की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत, इनमें 5 बच्चे भी शामिल
हापुड़. उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे 235 पर रविवार देर शाम पिकअप और कैंटर की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं। भीषण हादसे में 15 लोग जख्मी हुए, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है पिकअप में सवार लोग एक शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।एएसपी डॉ. सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना हाफिजपुर के पास हुई। पिकअप में करीब 25 लोग सवार थे, जो शादी में हापुड़ के सालेपुर कोटला गांव गए थे। यहां से लौटते वक्त एक कैंटर ने ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया।