हनुमानगढ़ पंचायत चुनाव 2020: नाेहर में 90.33 और भादरा में 88.17 प्रतिशत हुआ मतदान
हनुमानगढ़ पंचायत चुनाव 2020 - नाेहर में 90.33 और भादरा में 88.17 प्रतिशत हुआ मतदान
|
Updated on: 18-Jan-2020 03:18 PM IST
नोहर| पंच व सरपंच चुनाव काे लेकर शुक्रवार काे ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का माहाैल रहा। सुबह 8 बजे मतदान शुरू हाेते ही बूथों पर मतदाता पहुंचने शुरू हाे गए। सर्दी के बावजूद लाेगाें में वाेट पाेल करने काे लेकर उत्साह देखा गया। शाम 5 बजे तक क्षेत्र की 47 ग्राम पंचायताें में 82.35 प्रतिशत मतदान हुअा। कई ग्राम पंचायताें में 5 बजे के बाद भी मतदाताअाें की कतार लगी रही। मतदान समाप्ति के बाद ही मतगणना शुरू हाे गई। सुबह मौसम सर्द होने के कारण मतदान धीमा रहा। 12 बजे बाद धूप निकलने से मतदान में तेजी आई। लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्राें पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। मतदान केंद्राें पर सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद रही। मतदान केंद्राें से निर्धारित दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा टेंट लगाए गए। गांवों में दिनभर प्रत्याशियों की गाड़ियां मतदाताओं को लाने व ले जाने में व्यस्त रही। मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई। एसडीएम श्वेता कोचर चुनाव पर नजर रखकर पल-पल की अपडेट ले रही थीं। कानसर ग्राम पंचायत में ईवीएम में दिक्कते आने के बाद उसे बदल दिया गया। पहली बार ईवीएम से सरपंचों के चुनाव हुए।भादराफेफाना, पंचायत राज संस्थाओं के पंच और सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। जबरदस्त ठंड और कोहरे के कारण सुबह मतदान धीमी गति के साथ शुरू हुआ। दोपहर में धूप निकलने के बाद मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लग गई। वृद्ध महिलाओं व पुरुषों ने भी ट्राईसाइकिल पर अाकर मतदान किया। कई वार्डाें में देर शाम सात बजे तक वोटिंग चली। वार्ड नंबर 24 व 25 में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यहां सर्वाधिक 94 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां के सभी 11 बूथों का कुल मतदान प्रतिशत 83.13 प्रतिशत रहा। यहां के कुल 25 वार्डों में से 15 पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। 10 वार्डों के लिए मतदान में 24 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। मतदान केंद्रों के बाहर दिनभर मेले का सा माहौल रहा। ग्रामीण मतदान केंद्रों पर पैदल और अपने साधनों के साथ पहुंचे। सरपंच पद के लिए हुए मतदान में लोगों में दिनभर उत्साह का माहौल रहा। कई वार्ड पंचों में कांटे की टक्कर रही। समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी थी।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चर्चा में रही 104 वर्षीय नीमा देवी ने कणाऊ पंचायत में बने मतदान केंद्र पर वाेट पाेल िकया। नीमा देवी के पौत्र एडवाेकेट अमित देहड़ू ने बताया कि दादी पिछले 86 वर्षों से लोकसभा, विधानसभा तथा पंचायती चुनाव में अपना मताधिकार का इस्तेमाल करती अा रही है। मतदान काे लेकर दादी नीमा देवी में हमेशा उत्साहित रहती हैं। मतदान केंद्र पर माैजूद लोगों को नीमा देवी ने अपनी उम्र तथा सेहत का राज योग को बताया तथा लोगों को निरंतर योग करने का संदेश दिया।भादरा ग्रांम पंचायत ग्राम पंचायतसरपंच भांगवा भूपसिंह रासलाना भीमसिंहराजपुरा परमेश्वरी निनाण गुड्डीदेवी बिराण भरतसिंह शेरड़ा सुलोचनाडूंगराना अनकौरी करनपुरा हरीराम अलायला सन्तरो गढीछानी लालचंद रामगढिया संतोषउतरादाबास अनिलभरवाना गिरदावरी देवी सरदारगढिया कौशल्या कणाऊ ओमप्रकाशभिरानी रामनिवासजनाणा कृष्णादेवीमुंसरी सुनीताकिराड़ाबडा मनीष कुमारमुन्दडियाबडा कुरडारामभनाई रीटा पुरोहितजाटान चानणमलजोगीवाला सुषमा दायमा भोजासर नीरू यादव झांसल ओमप्रकाशअजीतपुरा सतवीर सिंहसाहूवाला विनोद मेहरियामलखेड़ा मुनीदेवीकलाना शेरसिंह डाबड़ी मंजू देवीन्यांगल ईकबाल महराणा सुमित्रा खोथ भानगढ़ निशादेवीसागड़ा सरोज देवीकुंजी भतेरी देवीगांधीबडी इन्द्रादेवीघेऊ भानीरामडोभी सतवीर छानीबड़ी वेदप्रकाशबाेझला काशीरामअनूपशहर कांता देवीभाडी लक्ष्मीदेवीचिड़िया गांधी कांता धायलखचवाना राेशनी बेनीवालनेठराना राजेंद्र निमीवालसूरतपुरा प्रताप सिंहगढड़ा संकुतला देवी नोहर ग्रांम पंचायतग्राम पंचायत सरपंचकिकराली गुड्डी देवी भाेगराना देवीलाल मेघाना सराेज श्याेरानी रमेश कुमार मंदरपुरा शरीफ मलवानी यशाेदा सहारण ढंढेलां हजारी राम भंगुली मायावती टिडियासर गुड्डी देवी रायसिंहपुरा कन्नीराम बड़बिराना प्रताप सहारण खुईयां सुमेर सिंह रामसरा सायरा बानाे जबरासर राजबाला कानसर लालगर पांडूसर लाजवंती एनटीआर फारुख खां जसाना लालचंद दीपलाना कैलाश देवी परलीका चिड़िया देवी चक सरदारपुरा लीलावती फेफाना मैनावती गाेगामेड़ी महंत रूपनाथ अरड़की कलावती देवी सिरंगसर रज्जीराम ज्याणी बिरकाली भंवरलाल पदमपुरा सुलचना भूकरका कपिल ललाना बुधराम शर्मा ढीलकी जाटान सतपाल व्यास नीमला अर्जुनदेव थालड़का राधेश्याम देईदास राजेंद्र न्याैल गुड़िया मनीराम दलपतपुरा शांति धानसिया गाेपाल सिंह ननाउ सुनीता पिचकराई सुमन रतनपुरा जिंद्रपाल लाखासर मायादेवीसोनड़ी संतो देवी
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।