Covid19 India: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,887 नए मामले, 294 लोगों की हुई मौत

Covid19 India - 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,887 नए मामले, 294 लोगों की हुई मौत
| Updated on: 06-Jun-2020 10:03 AM IST
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस  (Coronavirus) के कुल 237,287 मामले हो गए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे से आज सुबह 8 बजे के बीच 9,887 मामले बढ़े। वहीं मृतकों की संख्या में 294 की बढोतरी हुई। । अब देश में 115942 एक्टिव केस, 114072 डिस्चार्ज और 6642 मृतक हैं। एक मरीज वापस विदेश चला गया है और कुल मरीजों की संख्या में 111 लोग विदेशी मूल के हैं।

शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus Maharashtra) संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 80,229 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,849 हो गई है। शुक्रवार को 1475 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 35,156 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के करीब 500 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,733 हो गई है। वहीं इस अवधि में 12 और संक्रमितों की मौत हुई है। बुलेटिन में बताया गया कि इनमें से 3,828 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 5,648 कोविड-19 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

एक्टिव केस में नंबर 1 महाराष्ट्र, 2 पर दिल्ली

फिलहाल यदि कुल मामलों, एक्टिव केस, डिस्चार्ज केस और मृतक संख्या के आधार पर देखें तो महाराष्ट्र इस सूची में सबसे ऊपर है। एक्टिव केस की संख्या में दिल्ली दूसरे स्थान पर है किंतु कुल मामलों की संख्या के नजरिए से यह तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। मृतक संख्या के आधार पर गुजरात दूसरे जबकि दिल्ली तीसरे नंबर पर है। डिस्चार्ज केस की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान का नंबर है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 62 मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,215 हो गई है। केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के पांच नए मामले आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 100 पार कर गई है। नगालैंड में 14 लोग कोविड​​-19 से संक्रमित पाये गए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 94 हो गए हैं। गुजरात में कोविड-19 के 510 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी है। वहीं संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19094 हो गए जबकि 35 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,190 हो गई।


केरल में एक दिन में 100 से ज्यादा केस

तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि जारी है। राज्य में संक्रमण के 1,438 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 28,694 हो गये, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 232 हो गई है।

केरल में पहली बार किसी एक दिन में कोरोना वायरस के एक सौ से अधिक नए मामले सामने आए और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति को गंभीर बताया। राज्य में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,699 हो गयी। राज्य में 1।77 लाख लोग निगरानी में हैं।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।