Special: समंदर में 2 बच्‍चों के साथ 4 दिन तक तैरती रही एक मां, खुद भूखे रहकर बच्चों को कराती रही स्तनपान

Special - समंदर में 2 बच्‍चों के साथ 4 दिन तक तैरती रही एक मां, खुद भूखे रहकर बच्चों को कराती रही स्तनपान
| Updated on: 20-Sep-2021 12:38 PM IST
‘मां इस दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा होती है..’ यह महज एक डायलॉग ही नहीं बल्कि एक सच्चाई है। क्योंकि मां अपने बच्चे को मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी खुश रखने की कोशिश करती है। इस दुनिया में एक मां ही है जो अपने बच्चों का जीवन बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। जी हां.. ऐसा ही कुछ अमेरिका की एक मां ने कर दिखाया है। इस मां की कहानी सुनने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि वाकई इस दुनिया में मां सबसे बड़ी योद्धा होती है। सोशल मीडिया पर भी हर कोई इस मां की तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?


दरअसल, 3 सितंबर को वेनेजुएला से ला टॉर्टुगा (La Tortuga) जाने के लिए एक शिप निकली जिसमें 9 लोग बैठे हुए थे। इन्हीं 9 लोगों में 40 वर्ष की मैरिली चाकोन (Mariely Chacon) नाम की एक महिला थी। इस महिला के साथ दो बच्चे थे जिनमें एक 6 साल का बेटा और 2 साल की बेटी भी शामिल थी, साथ ही उसका पति भी था। इसके अलावा बच्चों की दाई वेरोनिका भी शिप में सवार थी।


इस बीच कैरिबियाई क्षेत्र में इनके साथ बड़ा हादसा हुआ और तेज लहरों से टकराकर उनकी शिप टूट गई। इस दौरान शिप का कुछ हिस्सा डूब गया बल्कि कुछ हिस्सा एक फ्रीज समुद्र पर तैरता हुआ दिखा। ऐसे में मैरिली ने तुरंत अपने दोनों बच्चों को शिप के उस टूटे हुए हिस्से पर बैठा दिया और वह खुद बच्चों की दाई के साथ पानी में तैरती रही। मैरिली चाकोन अपने बच्चों को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती थी ऐसे में उसने इस कठिन परिस्थिति का डटकर सामना किया।


मैरिली ने जैसे तैसे अपने बच्चों की जान तो बचा ली लेकिन भूख इन बच्चों की दुश्मन बन गई। चूँकि बीच समुद्र में खाना मिलना न मुमकिन था। ऐसे में मैरिली ने अपने बच्चों को जिंदा रखने के लिए अपना ही यूरिन पीना शुरू किया ताकि उसके अंदर पानी की कमी न हो और वो अपने बच्चों को स्तनपान कराती रही।


बच्चे भूख से तड़पे ना इसलिए मां ने 4 दिन तक अपने बच्चों को स्तनपान कराया। लेकिन जब तक उनके पास रेस्क्यू टीम पहुंची तब तक मां की जान जा चुकी थी। लेकिन बच्चे और उनके साथ गई 25 साल की वैरोनिका यानिकि नैनी बच गई। हालांकि इन लोगों की हालत बहुत ख़राब थी।


रेस्क्यू टीम के मुताबिक, उनके वहां पहुंचने से पहले ही मां की जान निर्जलीकरण (Dehydration) के कारण जा चुकी थी। वहीं बच्चे और उनके साथ नैनी को भी डिहाइड्रेशन हो गया था और अधिक धूप के कारण उनका शरीर भी काफी जल चुका था। वैरोनिका अपनी जान बचाने के लिए शिप के ऊपर से गिरे फ्रिज के अंदर चली गई जिससे उसकी जान बच गई, जबकि दोनों बच्चे अपनी मरी हुई मां के शरीर से लिपटे हुए थे।

रेस्क्यू टीम ने बताया कि अभी भी 5 लोग लापता हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इनमें मैरिली चाकोन के पति भी शामिल है।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।