Space Science: खुलेंगे धरती के ये राज, मिल गए 2 पाताल लोक! वैज्ञानिकों ने बताई लोकेशन

Space Science - खुलेंगे धरती के ये राज, मिल गए 2 पाताल लोक! वैज्ञानिकों ने बताई लोकेशन
| Updated on: 04-Nov-2023 06:00 AM IST
Space Science: अक्सर कहा जाता है कि धरती के नीचे पाताल लोक है. हालिया रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाताल लोक से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियां दी हैं. वैज्ञानिकों का कहना है धरती के नीचे दो पाताल लोक हैं. ये किसी भी सामान्य ठोस वस्तु के मुकाबले कई गुना घने हैं. वैज्ञानिकों ने इसे ब्लॉब नाम दिया है. यह दावा अमेरिका, चीन और इंग्लैंड के वैज्ञानिकों ने अपनी हालिया रिसर्च में किया है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि ये पाताल लोक धरती के मेंटल के नीचे 2900 किमी. की गहराई में मौजूद हैं. जानिए कैसे हुआ इनका निर्माण और कहां है इनकी लोकेशन.

ऐसे हुआ पाताल लोक का निर्माण

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम ने पृथ्वी की गहराई में दबे दो पताल लोक की खोज की है. इनका निर्माण 4.5 अरब साल पहले हुआ था. ये तब बने थे जब पृथ्वी का निर्माण हुआ था. यह उस दौर की बात है जब मंगल के आकार के थिया ग्रह और प्राचीन धरती की टक्कर हुई थी. इस टक्कर के बाद मलबे से चांद का निर्माण हुआ.

शंघाई एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी के वैज्ञानिक हॉन्गपिंग डेंग का कहना है कि दोनों पाताल लोक धरती के निर्माण के दौरान ही बने थे. पिछले 450 करोड़ सालों में धरती में बदलाव होता रहा है. धरती की लेयर यानी मेंटल इसी बदलाव का उदाहरण है.

कहां हैं ये पाताल लोक?

रिसर्च रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि धरती के अंदर कई पाताल लोक हैं. इसमें दो की पुष्टि हुई है. पहला पाताल लोक अफ्रीका महाद्वीप की गहराई में है. वहीं, दूसरा पाताल लोक दक्षिण प्रशांत महासागर के नीचे बताया गया है. ये तब बने जब पृथ्वी और ग्रह या उल्कापिंड की टक्कर हुई. इन पाताल लोक ने धरती को घेर रखा है. जिसे लार्ज लो-शीयर-वेलोसिटी प्रोविंस (LLVPs) कहते हैं.

कैसे मिली जानकारी?

वैज्ञानिकों को इन पाताल लोक की जानकारी तब मिली जब वो भूकंप की लहरों का अध्ययन कर रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि भूकंप की लहरें धरती की अलग-अलग चीजों से अलग तरह से रिएक्ट करती हैं.रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाताल लोक का घनत्व उसके पास मौजूद चीजों से 2 से 3.5 गुना ज्यादा है. रिसर्च में दौरान इसमें लोहे की मात्रा भी पाई गई है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि भविष्य में इससे जुड़ी कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ सकती हैं. पृथ्वी से जुड़े कई रहस्यों के जवाब मिल सकते हैं. पाताल लोक में लोहा मिलने की जानकारी से वैज्ञानिक खुश हैं. उनका मानना है कि यह प्रमाण है कि यहां से कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ सकती हैं.

यह रिसर्च पृथ्वी की आंतरिक संरचना, उसके विकसित होने तरीके और सौर मंडल की निर्माण प्रक्रिया को लेकर कई दिलचस्प बातें बताती है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।