राजस्थान: रणथंभौर में एक बाघिन ने किया पर्यटकों पर हमला
राजस्थान - रणथंभौर में एक बाघिन ने किया पर्यटकों पर हमला
सवाई माधोपुर(Sawai madhopur) स्थित रणथंभौर(Ranthambore) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो रणथंभौर के जोन नम्बर एक का बताया जा रहा है. एक बाघिन(Tigress) दहाड़ मारती हुई झाड़ियों से निकलकर पर्यटकों से भरी जिप्सी की तरफ दौड़ते हुई नजर आ रही है. बाघिन जिप्सी की तरफ दौड़ते हुए हमलावर स्थिती में नजर आ रही है. बाघिन को अपनी ओर आते देख जिप्सी में सवार पर्यटको की मानो सांसे थम सी गई हो. जिप्सी में सवार पर्यटकों ने बाघिन को हल्ला मचाकर भगाया और बाघिन फिर से झाड़ियों में ओझल हो गई. वनाधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की गई है.