मनोरंजन: युवराज की पत्नी को आमिर खान की बेटी ने दिए कपड़े, कहा-शुक्रिया इरा खान, तुमने मेरी जान बचा ली

मनोरंजन - युवराज की पत्नी को आमिर खान की बेटी ने दिए कपड़े, कहा-शुक्रिया इरा खान, तुमने मेरी जान बचा ली
| Updated on: 30-Oct-2019 10:25 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से इरा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। इरा सोशल मीडिया स्टार हैं और जल्दी ही वो एक प्ले डायरेक्ट करने वाली हैं। इस फिल्म में मॉडल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच भी नजर आएंगी। हालांकि इस बार कीच हेजल और इरा एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं।

दरअसल हाल ही में हेजल कीच अंबानी की दिवाली पार्टी में पहुंची। इस दौरान हेजल के साथ उनके पति युवराज सिंह  भी नजर आए। इस दौरान हेजल ने अपने स्टाइलिश लुक और युवराज के साथ लविंग केमिस्ट्री को लेकर खूब वाहवाही लूटी।

दिवाली पार्टी के लुक को लेकर हेजल का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में हेजल ने अपने स्टाइलिश अवतार के लिए इरा को थैंक्यू कहा है। दिवाली पार्टी की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में हेजल ने लिखा- दोस्ती क्या है? दोस्ती वो है जब आप अपने कपड़े शूट के लिए लेकर जाओ और दिवाली पार्टी के लिए तैयार होते वक्त आपको पताा लगे कि आपका कुर्ता तो घर पर ही रह गया है।' 

View this post on Instagram

What is friendship? Friendship is when carry your clothes to a shoot and you’re getting ready for a Diwali party but you forget your kurta at home...... so your friend loans her top! Thank you for your top @khan.ira you were my live saver! (And what a compliment/body loving moment that i fit into your top). Thanks for the photo Husband @yuvisofficial Happy Diwali from the Singhs ❤️ Jewellery by @jewellerybyasthajagwani

A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial) on

पोस्ट में हेजल आगे लिखती हैं- 'लेकिन ऐसे वक्त में आपकी दोस्त आपको अपना टॉप पहनने के लिए देती है। टॉप के लिए शुक्रिया इरा खान, तुमने मेरी जान बचा ली।' इसके साथ ही हेजल ने पति युवराज को फोटो क्लिक करने के लिए भी शुक्रिया कहा।

गौरतलब है कि इरा खान और हेजल कीच काफी अच्छे दोस्त हैं। हेजल इरा खान के प्ले में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले हेजल सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आई थीं। वहीं हेजल सोनू सोद के साथ एक गाने मेक्सिमम में भी नजर आ चुकी हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।