एंटरटेनमेंट: वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा की लव स्टोरी

एंटरटेनमेंट - वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा की लव स्टोरी
| Updated on: 30-May-2022 08:32 AM IST
एंटरटेनमेंट | जाने-माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) आज यानी कि 30 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे हैं। कृष्णा ने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में सपना का किरदार अदा करके खूब सुर्खियां बटोरी। साथ ही इस शो में वह बॉलीवुड के तमाम कलाकारों की हूबहू नकल उतारते हुए भी नजर आए। गोविंदा का भांजा होने के नाते कृष्णा अभिषेक हमेशा से ही लाइमलाइट में रहे, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर ही उन्होंने हर एक मुकाम को हासिल किया। अपने काम के अलावा वह पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) संग अपने रिश्ते को लेकर भी हमेशा से ही सुर्खियों में छाए रहे।

सामने आई वन नाइट स्टैंड की बात

एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने अपने और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते से जुड़ा एक सच बताकर खलबली सी मचा दी थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने वन नाइट स्टैंड का सनसनीखेज खुलासा किया था। कश्मीरा शाह के मुताबिक उनके और कृष्णा अभिषेक के रिश्ते की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई थी। कश्मीरा ही नहीं बल्कि कृष्णा भी इस पर खुलकर बात कर चुके हैं। दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे। कृष्णा अभिषेक के मुताबिक, ' कैश मुझे शुरुआत से ही कई हिंट दे रही थी। एक बार ऐसा हुआ कि हम गाड़ी में थे और फिर लाइट्स चली गई। वन नाइट स्टैंड के बाद कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह एक-दूसरे के लिए काफी केयरिंग हो गए थे और हमेशा एक-दूसरे के लिए खाना लेकर आते थे। 

पति से अलग हुईं कश्मीरा 

दोनों की पहली मुलाकात फिल्म पप्पू पास हो गया के सेट पर हुई थी। कश्मीरा शाह पहले ही से ही शादीशुदा थी। कृष्णा मन ही मन उन्हें पसंद करने लगे थे और उनके मन में कश्मीरा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर भी था। कश्मीरा कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं और जब कृष्णा अभिषेक को पता चला कि वह अपने पति से अलग हो रही हैं तो उनकी खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था। सालों पहले कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक शादी के बंधन में बंध गए थे और अब दोनों के जुड़वा बच्चे भी हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।