विश्व: मारा गया आतंक का आका अबु बगदादी तीन बच्चों समेत खुद को उड़ाया
विश्व - मारा गया आतंक का आका अबु बगदादी तीन बच्चों समेत खुद को उड़ाया
|
Updated on: 28-Oct-2019 06:59 AM IST
वॉशिंगटन. अमेरिकी सेना के हमले के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सरगना अबु बकर अल-बगदादी ने सुसाइड ब्लास्ट में खुद को ही उड़ा लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि की। ट्रम्प ने ऑपरेशन में शामिल सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा मिशन शानदार तरीके से पूरा हुआ। बगदादी अमेरिकी ताकत के डर से चीखते-चिल्लाते हुए मारा गया। उसके साथ आईएस के कुछ और आतंकी भी मारे गए।बगदादी ने सुरंग में खुद को ब्लास्ट से उड़ायाअमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि बगदादी ने सेना आते देख अपने ठिकाने के नीचे खुदी सुरंग से भागने की कोशिश की। उसने साथ में अपने तीन बच्चों को भी ले लिया। इस दौरान सैनिकों और मिलिट्री कुत्तों ने उसका पीछा किया। सुरंग में जब उसे रास्ता नहीं मिला, तो उसने खुद की आत्मघाती जैकेट को ब्लास्ट कर लिया। इसमें उसकी और उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई। ट्रम्प ने कहा कि विस्फोट में बगदादी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया, लेकिन टेस्ट से उसकी पहचान कर ली गई।इदलिब प्रांत में अमेरिकी सेना का ऑपरेशनट्रम्प ने बताया कि बगदादी को मारने के लिए सीरिया के इदलिब प्रांत में मिलिट्री हेलिकॉप्टर, विमानों और ड्रोन्स के कवर में स्पेशल फोर्सेज को जमीन पर उतारा गया। इसके बाद सैनिकों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। ट्रम्प ने हाल ही में आईएस के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दी थी।ट्वीट में दिए थे बगदादी के मारे जाने के संकेतइससे पहले उन्होंने शनिवार रात ट्वीट किया था कि सीरिया में कुछ बड़ा हुआ है। हालांकि, तब उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस बार में ऐसा कह रहे हैं। इसके ठीक बाद ही व्हाइट हाउस ने ऐलान किया कि ट्रम्प कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बगदादी ने 2014 में खुद को खलीफा घोषित किया थाबगदादी को 2014 में एक मस्जिद में देखा गया था। तब भाषण देते हुए उसने खुद को इराक और सीरिया का खलीफा घोषित किया था। इराक-सीरिया में अमेरिका और उसकी सहयोगी सेनाओं ने आईएस के आतंकियों से लंबी लड़ाई लड़ी। अमेरिका ने उस पर 2.5 करोड़ डॉलर (177 करोड़ रुपए) का इनाम रखा था। संयुक्त सेना की कार्रवाई में कई बार बगदादी के मारे जाने की खबरें आईं। लेकिन इन खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी। इस साल वीडियो जारी कर ली थी श्रीलंका हमलों की जिम्मेदारीश्रीलंका के क्राइस्टचर्च में 21 अप्रैल को हुए धमाकों में 253 लोग मारे गए थे। इसके बाद आईएस ने बगदादी का एक वीडियो जारी किया था। इसमें उसे श्रीलंका हमलों की जिम्मेदारी लेते दिखाया गया था। वीडियाे में बगदादी कहता है, यह लड़ाई अब खत्म हाे चुकी है। इसके बाद और लड़ाई आने वाली हैं, जो दुश्मन के खिलाफ कयामत तक जारी रहेंगी।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।