बॉलीवुड: एक्ट्रेस का खुलासा, बॉलीवुड में काम मांगने जाओ तो होता है इस खास कोड का प्रयोग

बॉलीवुड - एक्ट्रेस का खुलासा, बॉलीवुड में काम मांगने जाओ तो होता है इस खास कोड का प्रयोग
| Updated on: 12-May-2020 09:32 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में भी Me Too मूवमेंट पर तमाम एक्ट्रेसेज ने अपना-अपना अनुभव साझा किया था। इसके बाद कई आम महिलाएं भी सोशल मीडिया पर वर्किंग प्लेस पर होने वाले अभद्र व्यवहार को साझा करती दिखीं। हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) पर खुलासा किया है। दरअसल, यहां बात हो रही है अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को लेकर। शर्लिन अपने बोल्ड इमेज को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ज पिक्चर्स हैं। हाल ही में शर्लिन ने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच के एक कोड के बारे में लोगों को बताया है। कास्टिंग काउच से जुड़े उन्होंने तमाम राज शेयर किए।

शर्लिन ने बताया कि करियर के शुरूआत में उन्होंने भी काफी कुछ सहन किया है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के लिए एक खास शब्द का प्रयोग होता है। सुनने में यह बहुत सिंपल लगे लेकिन असल में यह एक कोड होता है जिसका मतलब सीधा समझौते से होता है। बकौल शर्लिन कास्टिंग काउच के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कोड का नाम 'डिनर' है। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में एक फिल्म मेकर ने आधी रात को 'डिनर' पर बुलाया था।

Koimoi को दिए इंटरव्यू में शर्लिन ने बताया कि ''शुरूआत में जब मैंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब मैं सबके लिए अंजान थी। तब मैं जब भी निर्माताओं से काम के लिए अप्रोच करती थी मुझे लगता था कि वे मेरा टैलेंट देखेंगे। मैं अपने पोर्टफोलिया के साथ उनके पास जाती थी और वह मुझसे कहा थे 'अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते हैं डिनर पर।''

शर्लिन ने आगे बताया कि तब ''मुझे लगता था कि शायद ये डिनर मतलब वही जिसे हम बचपन से जानते हैं। इसलिए मैं पूछती थी कि मुझे डिनर पर कब आना चाहिए तो वह मुझे रात को 11 या 12 बजे आने के लिए कहते थे। बाद में पता चला कि डिनर' से उन लोगों को असली मतलब कंप्रोमाइज होता था। जब ऐसा चार से पांच बार हो गया तो मैं समझी कि 'डिनर' का असल मतलब क्या होता है। 'डिनर' का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है, 'मेरे पास आओ बेबी।'

जब शर्लिन को इसका मतलब साफ समझ आ गया तो उन्होंने सोच लिया कि अब डिनर करना ही नहीं है। शर्लिन ने बताया कि इसके बाद जब भी मैं काम के लिए जाती और कोई भी मुझसे उस कोड वर्ड के साथ बात करते थे तो मैं कहती थी, 'मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डायट चल रहा है। आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो या लंच पर बुला लें। ऐसा बोलने पर कोई अंसर नहीं मिलता था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।